इंटरलॉकिंग कार्य शुरू, रेल सेवा अस्त-व्यस्त

इंटरलॉकिंग

खडग़पुर । दक्षिण पूर्व रेलवे खडग़पुर मंडल में शुक्रवार की सुबह से तीन दिवसीय मेगा इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हो गया है। खास तौर से खडग़पुर-जकपुर थर्ड लाइन संयोजन के चलते विभिन्न संभागों में ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई। इसके चलते अनेक ट्रेनें रद भी रही। अगले दो दिनों में समस्या के और गहराने की आशंका व्यक्त की जा रही है। उपनगरीय ट्रेनों में 68001 सांतरागाछी-झाडग़्राम (एमईएमयू) पैसेंजर, 68003,68004– हावड़ा-घाटशिला एमईएमयू पैसेंजर, 68015-खडग़पुर-टाटानगर एमईएमयू पैसेंजर, 68021,68022-मेदिनीपुर,झाडग़्राम, पुरुलिया एमईएमयू पैसेंजर, 68047, 68048-खडग़पुर-बेलदा- खडग़पुर एमईएमयू पैसेंजर, 08051,08052-खडग़पुर-झाडग़्राम एमईएमयू पैसेंजर,…

Read More