कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए राहुल ने जारी किया नवकर्नाटक घोषणापत्र

बेंगलुरु। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र शुक्रवार को मेंगलुरु में जारी किया। राहुल ने कहा कि घोषणापत्र लोगों से पूछकर बनाया गया है कि वे क्या चाहते हैं, सरकार उनके लिए क्या करे। उन्होंने इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कई हमले भी किए। राहुल के साथ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पार्टी के अन्य बड़े नेता मौजूद थे।राहुल ने इस मौके पर कहा कि पिछले चुनावों से पहले कांग्रेस ने जो वादे किए थे, उनमें से 95 प्रतिशत पूरे किए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हर भारतीय को 15 लाख रुपये मिलेंगे लेकिन किसी को एक भी पैसा नहीं मिला। उन्होंने राफेल डील में भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया और नीरव मोदी के बैंक घोटाले पर भी बीजेपी सरकार को घेरा।कांग्रेस अध्यक्ष पिछले कुछ महीनों में कर्नाटक का छह बार दौरा कर चुके हैं। इससे पहले पार्टी के सूत्रों ने बताया था कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल से ऐसी जगहों का दौरा करने की अपील की थी जहां वह अभी तक नहीं गए हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment