नॉनस्टॉप करें दिल्ली से हांगकांग तक का सफर

नई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने दिल्ली-हांगकांग-दिल्ली मार्ग पर रोजाना नॉनस्टॉप उड़ान की शुरुआत की है। स्पाइसजेट के मुताबिक, बैंकॉक, कोलंबो, दुबई, ढाका, काबुल, माले और मस्कट के बाद हांगकांग एयरलाइन का आठवां गंतव्य है। स्पाइसजेट की मुख्य बिक्री व राजस्व अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा, हांगकांग सबसे बड़ी व्यापारिक इकाइयों और दुनिया के शीर्ष पर्यटन गंतव्यों में से एक है। इसलिए हम इस क्षेत्र में जबरदस्त क्षमता देखते हैं। उन्होंने कहा, हमने पहले ही इस क्षेत्र में काफी मांग देखी है और अनुमान है कि आनेवाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने यह सेवा हांगकांग में भारतीय मूल के छात्रों के अलावा बढ़ते कारोबार को बढ़ावा देने व छुट्टियों के कारण यात्रा मांग बढऩे के कारण शुरू की है। स्पाइसजेट ने इस रूट पर नए 189 सीटों वाले बोइंग 737 मैक्स विमान की तैनाती की है। नई सेवा में एयरलाइन हर सप्ताह 2,500 सीटें मुहैया कराएगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment