छठ पूजा: नीतीश के घर पर पर्व का उल्लास तो लालू के आवास पर पसरा रहा सन्नाटा

पटना। बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में डाला छठ का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। एक ओर जहां समूचे उत्तर भारत में महिलाएं इस पारंपरिक पर्व को पूरे रीति-रिवाज के साथ मनाने में जुटी हुई हैं, वहीं बिहार में इसका एक खास अंदाज देखने को मिल रहा है। लेकिन इन सब के बीच राजधानी पटना में बिहार की सत्ता के दो शीर्ष राजनेताओं के घरों के नजारे भी अलग-अलग दिख रहे हैं। पटना के सर्कुलर रोड पर बने सीएम नीतीश कुमार के घर पर जहां छठ पर्व की खास रौनक दिख रही है, वहीं दूसरी ओर चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है।कभी बिहार की सत्ता के शीर्ष पर रहे लालू यादव के परिवार में आजकल स्थितियां अनुकूल नहीं हैं। एक ओर जहां लालू चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में रांची की जेल में सजा काट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके बेटे तेज प्रताप और बहू ऐश्वर्या के बीच रिश्तों में खटास परिवार की चिंता की वजह बनी हुई है। ऐसे में इस साल लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने खराब सेहत का हवाला देते हुए छठ पूजन में हिस्सा ना लेने की बात कही है। परिवार के एक करीबी सूत्र की मानें तो लालू का परिवार बीते कई दिनों से तेज प्रताप और ऐश्वर्या के रिश्तों को लेकर तनाव में है, ऐसे में हर वर्ष छठ का व्रत करने वाली राबड़ी देवी ने इस साल पूजन और व्रत की परंपरा में हिस्सा नहीं लिया है।लालू यादव के आवास से 150 मीटर दूर स्थित सत्ताधीश नीतीश कुमार के घर पर छठ पूजा की खास रौनक देखने को मिल रही है। नीतीश कुमार का परिवार इस वर्ष भी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ छठ पूजन में हिस्सा ले रहा है। इस बीच नीतीश के 7, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर राजनेताओं और नौकरशाहों की भारी भीड़ भी दिख रही है। सीएम आवास पर छठ पर्व की सजावट के बीच नीतीश के घर पर इस वर्ष उनके साले अरुण कुमार की पत्नी रेणू देवी और भतीजियां झुन्नी कुमारी व रेखा देवी छठ व्रत कर रही हैं। इस बीच नीतीश भी बीते चार रोज से आवास पर आने वाले तमाम मेहमानों के बीच प्रसाद वितरण के काम की देखरेख कर रहे हैं और तमाम लोगों को बधाई भी देते दिख रहे हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

One Thought to “छठ पूजा: नीतीश के घर पर पर्व का उल्लास तो लालू के आवास पर पसरा रहा सन्नाटा”

  1. I am really inspired with your writing skills as neatly as with the format on your weblog. Is that this a paid theme or did you customize it yourself? Anyway keep up the nice quality writing, it’s rare to peer a great blog like this one today!

Leave a Comment