अमृता राव को मिला बाल ठाकरे की पत्नी मीनाताई का किरदार

एक बार फिर बाल ठाकरे की बायोपिक चर्चा में है और इसके साथ ही एक्ट्रेस अमृता राव भी। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की बायोपिक बनने की तैयारी काफी समय से चल रही है।
फिल्म में पॉलिटिकल इश्यूज़ भी दिखाए जाएंगे। वहीं अमृता राव भी फिल्म में पॉलिटिकल अवतार में नजऱ आएंगी। खास बात यह है कि अमृता किसी छोटे-मोटे रोल में नहीं बल्कि बाल ठाकरे की पत्नी मीनाताई ठाकरे के किरदार में नजऱ आएंगी।फिल्म में बाल ठाकरे के किरदार के लिए बेहतरीन कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को चुना गया है। ऐसे में अमृता राव का उनकी पत्नी के रुप में दिखना वाकई दिलचस्प होगा। अमृता राव मीनाताई ठाकरे की तरह बेहद मासूम दिखती हैं। वह उनके किरदार के लिए बिल्कुल सही बैठती हैं। मीनाताई का बाल ठाकरे के जीवन में बहुत अहमियत रही है। उन्होंने निजी जिंदगी और राजनीतिक जिंदगी दोनों को बहुत सहयोग दिया है।अमृता इस फिल्म में बिल्कुल सादे लुक में नजऱ आएंगी। ऐसे लुक में वे फिल्म सत्याग्रह में भी नजऱ आ चुकी हैं। अमृता ने विवाह, मैं हूं ना, इश्क-विश्क जैसी कई फिल्मों में काम किया है।फिल्म अगले वर्ष बाल ठाकरे के जन्मदिन 23 जनवरी पर रिलीज़ होने की उम्मीद है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment