झाकड़ी: 13 सितम्बर 2018 कार्यालयों में राजभाषा हिन्दी के प्रति सापेक्ष एवं स्वस्थ वातावरण निर्माण के लिए पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन 14 सितम्बर हिन्दी-दिवस के अवसर से प्रारम्भ किया जा रहा है।
मुख्य महाप्रबन्धक संजीव सूद के कुशल व गतिशील मार्गदर्शन में 14 से 28 सितम्बर] 2018 तक मनाए जाने वाले इस हिन्दी-पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान हिन्दी एवं अहिन्दी भाषा-भाषी कर्मचारियों के लिए हिदी एवं सामान्य ज्ञान के अतिरिक्त आलेखन-टिप्पण] शुद्ध हिन्दी शब्द एवं सुलेख लेखन एवं हिन्दी शब्दार्थ ज्ञान प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ इस अवधि के दौरान विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारियों हेतु राजभाषा सम्पर्क अभियान भी चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत भारत सरकार की राजभाषा नीति, कार्यालयी कामकाज में राजभाषा हिन्दी का महत्व एवं इसकी सांविधिक अपेक्षाओं से भी अवगत कराया जाएगा ।
इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक चंद्रकान्त पाराशर ने बताया कि-
“कार्यालयों में प्रगामी प्रयोग-प्रगति पथ पर निरन्तर अग्रसर]
हम सबकी राजभाषा हिन्दी] इसका सम्मान राष्ट्र का सम्मान]
यही हमारा गौरव और अभिमान”
उन्होंने इसी भाव व संवेदना के साथ कर्म0@अधिकारियों से अधिकाधिक संख्या में हिन्दी प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अपील भी की ।