काबुल। अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में अफगान सैन्यअड्डे के पास रविवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ से सैन्य प्रवक्ता ने कहा, यह घटना प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ के बाहरी इलाके में सेना कोर 209 शाहीन के पास सुबह 7.55 बजे हुई। सैन्यअड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना की जांच शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सूचना में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर में सवार 10 लोगों में से तीन सेनाकर्मियों को बचाया गया है और बाकी के सात सेनाकर्मियों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है।
अफगानिस्तान सैन्यअड्डे के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
