बीजिंग। चीन के उत्तर पूर्वी शहर हार्बिन में शनिवार की सुबह एक होटल में आग लग जाने से 19 लोगों की मौत हो गयी। चीन की आधिकारिक संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है।इससे पहले 24 अप्रैल को भी दक्षिणी चीन स्थित एक कराओके लाउंज में आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय आशंका थी कि कि किसी ने जानबूझ कर आग लगायी है। पुलिस के अनुसार वह आग गुआंगदोंग प्रांत के किनग्यूआन शहर में तीन मंजिला इमारत में आधी रात के बाद लगी थी।
होटल में लगी भीषण आग, 19 लोगों की मौत
