इंडोनेशिया में भूकंप की वजह से मरनेवालों की संख्या 164 पहुंची

इंडोनेशिया के लॉमबोक द्वीप में आए 6.9 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या 160 से अधिक हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस प्राकृतिक आपदा की वजह से करीब 1 लाख 56,000 लोग विस्थापित हो गए हैं और अधिकारियों ने इन लोगों के लिए तत्काल दवाई, खाद्य पदार्थ और स्वच्छ पानी मुहैया कराने की अपील की है।कई डरे हुए ग्रामीण लोग सड़कों के किनारे टैंट या धान के खेतों में रह रहे हैं। वहीं कई अस्थायी चिकित्सीय टेंट घायल लोगों के इलाज के लिए स्थापित किया गया है। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने बताया, ‘भूकंप से मरनेवालों की संख्या 164 हो गई है। वहीं, 1,400 लोग घायल हो गए और 1 लाख 56,000 लोग विस्थापित हो चुके हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment