फिल्म “जाको राखे सईया” , का मुहूर्त सम्म्पन

मुंबई :  हिंदी फ़िल्मो में आजकल सत्य घटनाओं पर आधारित फ़िल्म का चलन है जिसे दर्शक भी बहुत पसन्द कर रहे है। फ़िल्मकार इरशाद ख़ान की फ़िल्म “जाको राखे साईयाँ” भी सत्य घटनाओं से प्रेरित एक कॉमेडी थ्रिलर है। जिसमे बेहद ही मनोरंजक पूर्ण तरीके से दिखाया गया हैकि पूरा सिस्टम एक आम आदमी के ख़िलाफ़ है फ़िर भी वह किन परिस्थितियोँ में सबसे बचता रहता है।यह दिलचस्प कहानी हैकि एक पुलिस मुठभेड़ कैसे एक गंभीर साजिश कॉमेडी थ्रिलर में बदल जाती है। पूरी रात मुंबई पुलिस के सीनियर इन्स्पेक्टर और उनकी टीम एक एनकाउंटर करना चाहती है लेकिन ऐसा होगा या नहीं यह फ़िल्म का मुख्य प्लाट है ।  
 
मुंबई में ब्लैक स्टोन एंटरटेनमेंट बैनर तले बनने वाली फ़िल्म “जाको राखे साईयाँ” का शानदार मुहूर्त किया गया था ही फ़िल्म के निर्देशक राजीव रुईया का  जन्मदिन भी मनाया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुलाब गैंग की मुखिया सम्पत  पाल उपस्थित थी सम्पत पाल”जाको राखे साईयाँ” के साथ अभिनय की शुरुवात भी कर रही है अन्य प्रमुख अतिथि में अभिनेता जाकिर हुसैन, हेमंत पांडेय , इमरान हसनी , रजनीश दुग्गल, राजीव एस रुईया , इरशाद खान , रेशमा खान, प्रदीप के शर्मा, शकील आजमी , नासिर खान , साक्षी प्रधान , अग्नि पवार , सुब्रत दत्ता , दिनेश कुमार , कुरुष देबू , विक्रम सिंह , विजय वर्मा, स्वाति शर्मा , राहुल मिश्रा राशिद खान उपस्थित थे। 
 

फ़िल्म “जाको राखे साईयाँ” में प्रमुख भूमिका में , राजपाल यादव, मंगेश देसाई, साक्षी प्रधान, अग्नि पवार, संपत पाल, जाकिर हुसैन और विक्रम सिंह नजर आएंगे । इस फिल्म के साथ, गुलाबी गिरोह के संस्थापक, सम्पत पाल भी बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत कर रही हैं। दिलचस्प शीर्षक “जाको राखे साईं” की शूटिंग जल्द ही मेरठ और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर शुरू की जाएगी। बम्पर ड्रा के बाद इरशाद खान अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म के लिए तैयार हैं। फिल्म के लॉन्च पर निर्माता इरशाद खान ने कहाकि , ”  “जाको राखे साईयाँ” की कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है हमें इस पर काम शुरू किया जैसे ही  स्क्रिप्ट मिली, मैंने इसेकाफी मजेदार और रोचक पाया। दर्शकों को एक नयी कॉमेडी देखने को मिलेगी और वे मुठभेड़ ड्रामा कॉमेडी का आनंद लेंगे। “

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment