चमोली जिले के रथगांव के बाढ़ में फंसे 41 परिवारो को सेना ने बचाया

चमोली। उत्तराखंड में चमोली जिले के रथगाॅाव के बाढ़ में फंसे 41 परिवारों को सेना द्वारा बचाया गया। गत् 16 जुलाई 2018 को बादल फटने के बाद चमोली जिले के थराली तहसील के रथगाॅंव को जोड़नेवाला पुल तीव्र जलप्रवाह में बह गया था। स्थानीय नागरिक प्रशासन की मांग पर पर्वतीय ब्रिगेड के फील्ड इंजीनियर कंपनी के 2 अधिकारियों एवं 13 जवानों का राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचकर विपरीत चुनौतियों का सामना करते हुए अपने अथक प्रयासों से लगातार 36 घंटों में एक पैदल सेतु का निर्माण किया। लगातार वर्षा के बीच यह चुनौती जटिल था क्यों कि रास्ते में कई सड़क मार्ग टूट चुके थे। राहत एवं बचाव के दौरान प्रभावितों लोगों को राशन पहुंचाने के लिए सैनिकों द्वारा पांच जगहों पर सड़क निर्माण एवं अस्थायी क्राॅसिंग प्वाइंट बनाने पड़े। सेना अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी परिस्थितियों में हर चुनौतियों से निबटने के लिए तत्पर है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment