उत्तराखण्ड के पर्यटन स्थल नैनीताल का पर्यटकों व व्यवसायियों के लिए मुसीबतों भरा जाम

दीपक सिंह बिष्ट, स्पेशल कोरेस्पोंडेंट-ICN उत्तराखंड 
उत्तराखण्ड में आय के मात्र कुछ ही स्रोत है जिनमें मुख्यतः पर्यटन है जिससे कई युवाओ को रोजगार मिलता है और कई परिवारों का चलता है। परन्तु सरकार इस ओर कोई ठोस प्रयास करते नही दिख रही है कि उत्तराखण्ड के पर्यटन को आगे बढ़ाया जा सके।
अभी दो दिन पहले ईद की छुट्टी व रविवार की छुट्टी की वजह से भारी तादाद में पर्यटक छुट्टियाँ मनाने परिवार के साथ नैनीताल पहुँचा परन्तु पर्यटको को यहाँ पहुँच कर आनंद की जगह परेशानियों का सामना करना पड़ा। जगह जगह लम्बा लम्बा जाम जिसकी वजह से पर्यटको को कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ा। यहाँ तक की पर्यटको को अपने वाहन से नैनीताल जाने से मना किया गया उनके साथ साथ स्थानीय व्यक्ति को भी नैनीताल स्वयं के वाहन से जाने से रोका जा रहा था जिससे नैनीताल के रास्ते के सभी व्यवसायियों का पूरा व्यापार चौपट हो गया। जिसे देख कर कई पर्यटक रास्तों से ही वापिस लौट गये और कई ये बोल कर गये की भविष्य में नैनीताल आने के बारे में उन्हें सोचना पड़ेगा। अगर इसी तरह पर्यटक मायूस होकर नैनीताल ना आने की सोचता रहा तो आने वाले कुछ समय में विश्व विख्यात तालो में ताल नैनीताल का नाम पर्यटन के क्षेत्र से लुप्त हो जायेगा। जिससे नैनीताल के कई लोग बेरोजगार हो जायेंगे और कई परिवारों की रोटी छिन जायेगी। मेरा यह मानना है कि सरकार को इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए नैनीताल की समस्या का निवारण करना होगा जिससे की आने वाले पर्यटक सीजन में पर्यटकों व स्थानीय व्यवसायियों व स्थानीय व्यक्ति को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।सरकार को नैनीताल में जगह जगह बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण व नैनीताल क्षेत्र से अपर स्तर के सरकारी कार्यालयों व हाईकोर्ट को किसी अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित कर देना चाहिए (जैसे कुछ कार्यालय एच एम टी रानीबाग भी स्थानांतरित किये जा सकते है जहाँ पर सरकारी आवास व सभी सुविधा पहले से उपलब्ध है जिसमे सरकार का धन भी कम लगेगा व खण्डर हो रही सरकारी सम्पत्ति का भी उपयोग किया जा सकेगा। ) जिससे प्रतिदिन सरकारी कार्यालयों व हाईकोर्ट में आने वाले कर्मचारियों का दबाव नैनीताल से कम हो जायेगा और बहुत हद तक नैनीताल में जाम की समस्या से निजात पाया जा सकेगा व्यवसायी अपना व्यवसाय अच्छे से कर सकेंगे व पर्यटक भी नैनीताल का भरपूर आनंद ले सकेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment