असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 5.1 तीव्रता

शिलांग में क्षेत्रीय भूकंपीय केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार मध्यम तीव्रता के भूकंप का केंद्र नागांव जिले के ढिंग से 22 किलोमीटर की दूरी पर था।

असम में सोमवार को मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किये गये। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 10.23 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गयी और इसका केंद्र असम के धींग में रहा। राजधानी गुवाहाटी में भूकंप का झटका महसूस होने पर अफरातफरी मच गयी और लोग घरों से बाहर खुले स्थानों की ओर निकल आए। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।मालूम हो कि कि असम में इससे पहले जनवरी महीने में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जनवरी में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई थी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment