गीत के बोल ‘वन लाइफ, लिव इट अप, कॉज वी गॉट वन लाइफ…वन लाइफ, लिव इट अप, कॉज वी डोंट गेट इट ट्वाइस (एक बार जीवन मिला है, इसे जियो क्योंकि ये हमें दोबारा नहीं मिलेगा) लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं।
फीफा ने फुटबॉल वल्र्ड के लिए अपना ऑफिशल सॉन्ग रिलीज कर दिया, जिसे लेकर लोगों की दीवानगी देखने लायक है। इस सॉन्ग के लॉन्च होने के कुछ मिनट के अंतराल में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे यूट्यूब पर देख लिया। शुक्रवार को लॉन्च हुए इस सॉन्ग को रविवार तक 1 करोड़ से ज्यादा दर्शक मिल गए। फीफा वल्र्ड कप के लिए इस गाने को अमेरिका के मशहूर डीजे और लिरिसिस्ट डिप्लो ने बनाया है। इस गीत को अमेरिका के मशहूर आर्टिस्ट निक्की जैम और अल्बेनियन सिंगर ईरा इस्तरेफी ने अपनी आवाज दी है। इस ऑफिशल सॉन्ग के विडियो को फुटबॉल की थीम के साथ ही फिल्माया गया है जिसमें ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रहे रोनाल्डिन्हो के साथ जानेमाने हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ भी नजर आ रहे हैं। विल स्मिथ उद्घाटन समारोह में भी अपनी प्रस्तुति देंगे।