टोक्यो। जापान के नागानो में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से बताया कि भूकंप के झटके सुबह 10.29 बजे 10 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किए गए। भूकंप के बाद सुनामी को लेकर किसी तरह का खतरा नहीं है।
जापान में 5.1 तीव्रता का भूकंप का झटका
