उन्नाव गैंगरेप केस: पीड़िता बोलीआरोपी विधायक सेंगर को दी जाए सजा-ए-मौत

पीड़िता की गुहार पर कुलदीप सिंह सेंगर और सहयोगी शशि सिंह को पुलिस ने उन्नाव से सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया है।
उन्नाव। उन्नाव गैंगरेप केस में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ लगे रेप के आरोप की पुष्टि किए जाने के बाद पीडि़ता ने आरोपी को मौत की सजा दिए जाने की मांग की है।पीडि़त लड़की ने शुक्रवार को कहा, मेरा रेप करने और मेरे पिता की हत्या करने वाले विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मौत की सजा दिए जाने की मांग करती हूं। वहीं पीडि़ता के चाचा और मृतक के भाई ने कहा, हमें अपने परिवार के लिए सुरक्षा चाहिए, जिससे कि कोर्ट के सामने बगैर किसी डर के अपना बयान दे सकें। इसके साथ ही हम आरोपी विधायक को सजा-ए-मौत दिए जाने की अपील करते हैं।उल्लेखनीय है कि पीडि़ता की मांग पर आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पीडि़ता की तरफ से बीजेपी विधायक को उन्नाव जेल से शिफ्ट करने के लिए हाई कोर्ट में भी अपील दायर की गई थी। हाई कोर्ट में अभी अपील पेंडिंग है, लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने कुलदीप को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, पीडि़त लड़की जहां बांगरमऊ के विधायक सेंगर का नाम लेती रही, वहीं स्थानीय पुलिस ने 20 जून को दर्ज एफआईआर में विधायक और अन्य आरोपियों के नाम शामिल नहीं किए।सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत कोर्ट के समक्ष पीडि़ता का बयान दर्ज किया जिसमें वह अपने आरोपों पर बनी रही।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment