सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग बने भारत में सबसे लंबे कार्यकाल वाले सीएम

गंगटोक। सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग भारत के सबसे ज्यादा दिन तक रहने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने यह इतिहास शनिवार को बनाया। पवन चामलिंग ने पांच बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रह चुके ज्योति बसु का रेकॉर्ड तोड़ा है। ज्योति बसु 21 जून 1977 से लेकर 6 नवंबर 2000 तक सीएम रहे। पांचवां कार्यकाल ज्योति बसु ने खराब सेहत की वजह से पूरा नहीं किया और सीएम की कुर्सी बुद्धदेव भट्टाचार्य को सौंप दी थी।पवन चामलिंग 12 दिसंबर 1994 को पहली बार सिक्किम के मुख्यमंत्री चुने गए थे। उन्होंने अपना पांचवां कार्यकाल शनिवार को पूरा कर लिया। पवन चामलिंग ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। अपने इस रेकॉर्ड के लिए मैं सिक्किम की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। जनता के विश्वास, भरोसे और समर्थन के बिना यह संभव नहीं होता।उन्होंने कहा कि वह ज्योति बसु को भी श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। ज्योति बसु एक महान राजनेता थे, जिनका रेकॉर्ड उन्होंने तोड़ा है। वह उनका सम्मान करते हैं। चामलिंग ने कहा, अब मेरा शरीर भले ही बूढ़ा हो गया है लेकिन दिमाग अभी भी युवा है। सिक्किम के लोग हमेशा मेरे दिल के करीब रहते हैं। सिक्किम को देश का सबसे अच्छा राज्य बनाने का मेरा एक सपना था, जो मैंने पूरा कर लिया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment