मेरा हिन्दोस्तां प्यारा

सुहैल काकोरवी, लिटरेरी एडिटर-ICN ग्रुप 
ये निष्ठा का समंदर है मेरा हिन्दोस्तां प्यारा
हर इक पहलु से सुंदर है मेरा हिन्दोस्तां प्यारा
It is ocean of sincerity-My lovely India
From every angle beauty- My lovely India
छितिज़ पर कल्पना के इसकी आभा उजाले हैं
ये छाया है मेरे मन पर मेरा हिन्दोस्तान प्यारा
Upon the surface of my imagination its luster
It prevails my heart its splendor-My lovely India
यहाँ जारी दिलों से एकता के मीठे चश्मे हैं
हसींतर ऐसा मंज़र है मेरा हिन्दोस्तां प्यारा
Flows here the wellspring of solidarity continuously
All beautiful before eyes the enthralling scenery- My lovely India
यहाँ हीरे वफाओं के दिलों को जगमगाते हैं
जहाँ भर से तवंगर है मेरा हिन्दोस्तां प्यारा
The diamonds of trust here are heart glittering
Rich that way more than any place inspiring-My lovely India
यही चश्ती का मस्कन बुद्धा और नानक का गुलशन है
यही तो कृष्ण का घर है मेरा हिन्दोस्तां प्यारा
Chishty lives here Garth of Nanak and Budha
For sure it is abode of dearest lord Krishna -My lovely India
इसी से हममें मानवता की दौलत का इज़ाफ़ा है
कि ये अनमोल गौहर है मेरा हिन्दोस्तां प्यारा
It is the cause of growth in us of humanity
It is very precious jewel very shiny-My lovely India
यहाँ नफरत पसारे पाओं ये मुमकिन नहीं हरगिज़
मोहब्बत इसकी मेहवर है मेरा हिन्दोस्तां प्यारा
Impossible, that hatred can stretch legs here
For love is its base and will remain forever-
हिमालय इसका मुंह चूमे तो सागर पाओं चूमे हैं
प्रभा का ऐसा पैकर है मेरा हिन्दोस्तां प्यारा
Mount Himalaya kisses its face ocean does with its feet
It is center of radiance it is all light must greet-My lovely India
सुहैल इसकी हिफाज़त के लिए मैं जान भी दे दूँ
मैं हूँ माली गुलेतर है मेरा हिन्दोस्तां प्यारा
It is incumbent upon me guard it may sacrifice my existence
Yes it is my fresh flower and I am its protector hence-My lovely India

Share and Enjoy !

Shares

Related posts