आई सी एन ने खोजी ‘गहना” की जगमगाहट

गहना (मुक्तेश्वर), उत्तराखण्ड।3 अक्टूबर, 2021. उत्तराखण्ड के मुक्तेश्वर क्षेत्र में गहना आज जी भर कर जगमगाया। ग्रामीण इलाके में सिमटा यह गाँव अचानक ही तब क्षेत्र की ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ बन गया जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेज़ी भाषा के माध्यम से 179 देशों व हिंदी भाषा के माध्यम से 81 देशों में मौजूद आई सी एन मीडिया ग्रुप ने इस गाँव व निकटवर्ती क्षेत्रों के भविष्‍य में ‘ग्रामीण उद्यमिता व आत्मनिर्भरता’ के नये सबक की इबारत लिखी। आई सी एन के ग्रामीण उद्यमिता के अंतर्राष्ट्रीय मिशन में इस विषय पर न केवल भारत के अनेकों ग्रामीण अंचलों मे बल्कि थाइलैंड, वियतनाम व जर्मनी में भी अनेक महत्वपूर्ण सेमिनार व कार्यशालायें सफलतापूर्वक आयोजित किये जिनका प्रतिभागियों व संबंधित क्षेत्रों को बड़े स्तर पर प्राप्त हुआ। इसी क्रम में ‘ग्रामीण उद्यमिता’ के दीवानों का काफ़िला आज ‘गहना’ पहुँचा और अपनी उपस्थिति से पूरे गाँव को उर्जित कर यह बताया कि जब तक दिव्य चमक से जगमगाता नहीं है तब तक ‘गहना’ का अर्थ ‘गहना’ नहीं हो सकता।

‘रूरल इंटरप्रिन्यूरशिप’ अर्थात् ग्रामीण उद्यमिता ही भारतवर्ष के विकास की प्रमुख कुंजी है। आई सी एन मीडिया ग्रुप एक ऐसा विचार मंच है जहाँ से देश व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानवता के संवर्द्धन व समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को विकास की धारा के मध्य लाने को प्रयासरत अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ एक साथ देश के नव निर्माण हेतु न केवल वैचारिक अगुवाई कर रहे हैं बल्कि ज़मीनी स्तर पर ग्रामीण अंचलों में उद्यमिता के बीज रोपरहे हैं। आई सी एन मीडिया केवल खबरें बटोरता ही नहीं है वरन् वह नये और समृद्ध समाज की सकारात्मक खबरें बनाने में अधिक विश्वास रखता है। इसे विश्वास है कि जब ग्रामीण अंचलों में पुरातन वित्तीय शैली व नगरीय क्षेत्रों में अवांछित निर्भरता के स्थान पर ग्रामीण उद्यमिता व आत्मनिर्भरता की बयार बहेगी तो देश के आकाश से नया सवेरा झांकेगा।

तीन अक्टूबर, 2012 की तिथि क्षेत्र की उद्यमिता व आत्मनिर्भरता की सामूहिक सोच के सूत्रपात की घटना की साक्षी बनी जब आई सी एन द्वारा क्षेत्रीय जनता के समक्ष उक्त क्षेत्र के ही प्रमुख व्यक्तियों की अगुवाई में ग्रामीण उद्यमिता का शंखनाद किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि गजराज बिष्ट निवर्तमान अध्यक्ष मंडी एवं कृषी विपरण बोर्ड उत्तराखंड ने अपने संबोधन में कहा किआज के दौर में किसान को उसकी मेहनत के मुताबिक उसे फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा है और आज भी हमारा किसान पुरानी नीति के मुताबिक खेती-बाड़ी कर रहा है जिसके कारण उसके खेत में फसल प्रचुर मात्रा में उत्पन्न नहीं हो पा रही है।भारतवर्ष के लिये वर्तमान परिस्थितियों में “इंटरनेशनल रूरल इंटरप्रिन्यूरशिप” ही एकमात्र विकल्प है जो भारतीय समृद्धि व देश के सर्वांगीण विकास की गारंटी दे सकता है।कहा आई सी इन मात्र स्वस्थ व ज़िम्मेदार पत्रकारिता व संवाद मात्र का मंच ही नहीं है बल्कि समाज को मात्र कलम से ही नहीं बल्कि औजारों व शिल्प से भी विकास यात्रा को गंतव्य तक पहुँचाने का भी माध्यम है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आई सी एन के सीनियर कंसल्टिंग एडीटर कर्नल नीलेश इंगले ने की व आई सी एन ग्रुप की एडीटर श्रीमती एम एस मजूमदार ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को और गरिमामयी बनाया।

आई सी एन के एडीटर इन चीफ़ डॉ शाह अयाज़ ने कहा कि यदि हम अपने ‘आज’ पर ‘नियंत्रण’ हासिल कर लें तो आने वाला ‘कल’ निश्चित हमारा ही होगा। कार्यक्रम में आई सी एन के निवर्तमान चेयरमैन श्री आई एच सिद्दिकी जी की विगत में हुई अनायास मृत्यु पर उन्हें श्रृधांजलि अर्पित की गई और संकल्प दोहराया गया कि उनके देखे गये सपने आई सी एन एक दीन हकीकत में बदल देगा।
आई सी एन के सीनियर एसोसिएट एडिटर दीवान सिंह डोगरा ने कहा कि भारतवर्ष के लिये वर्तमान परिस्थितियों में “इंटरनेशनल रूरल इंटरप्रिन्यूरशिप” ही एकमात्र विकल्प है जो भारतीय समृद्धि व देश के सर्वांगीण विकास की गारंटी दे सकता है।
आई सी एन के एग्जीक्यूटिव एडिटर हार्दिक मुरारका ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आईसीएन रूलर एंटरप्रेन्योरशिप प्रोजेक्ट के तहत किसानों को नई तकनीक के बारे में अवगत कराया जाएगा ताकि विदेशों में प्रचलित आधुनिक कृषि प्रणाली के अंतर्गत हमारा किसान भी अपने खेतों में प्रचुर मात्रा में फसल उत्पन्न कर सके। आज के दौर में किसान को उसकी मेहनत के मुताबिक उसे फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा है और आज भी हमारा किसान पुरानी नीति के मुताबिक खेती-बाड़ी कर रहा है जिसके कारण उसके खेत में फसल प्रचुर मात्रा में उत्पन्न नहीं हो पा रही है।
आई०सी०एन० समूह के चीफ एडवाइज़र प्रोफेसर के.वी.नागराज एवं आई०सी०एन० समूह के सीनियर एडवाइज़र एवं सीनियर एडिटर राकेश लोहुमी ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि “इंटरनेशनल रूरल-एंटरप्रेन्योरशिप(अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण-उद्यमिता) का माडल ही वैश्विक विकास का सपना पूरा कर सकता है।
कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे सम्मानित अतिथियो ने सम्मिलित होकर ग्रामीण विकास और स्वावलंबन का बिगुल फूंका जिसमे से भारत से आई०सी०एन० समूह के एडवाईज़र  एंड चीफ कंसल्टिंग एडिटर प्रोफेसर प्रदीप माथुर (Prof. Pradeep Mathur),आई०सी०एन० मीडिया हाउस के ग्रुप एडिटर विजय कुमार वर्मा (Vijay Kumar Verma),आई०सी०एन० मीडिया हाउस के सीनियर कंसल्टिंग एडिटर डॉ. सुशील सोलोमन (Dr. Sushil Solomon, Ex. VC CSA Agriculture University Kanpur), आई०सी०एन० मीडिया हाउस के सीनियर कंसल्टिंग एडिटर कमल नयन मिश्रा (Kamal Nayan Mishra, Retd. Major General, Indian Army),आई०सी०एन० मीडिया हाउस के सीनियर कंसल्टिंग एडिटर प्रोफेसर अवध राम (Prof Awadh Ram, Ex. VC MGKV Varanasi),सीनियर कंसल्टिंग एडिटर प्रोफेसर अख्तर हसीब ( Prof. Akhtar Haseeb, Ex-VC NDUAT ), थाईलैंड से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के सीनियर कंसल्टिंग एडिटर डॉ. राम भुजेल (Dr. Ram Bhujel, Director Aqua Centre AIT Thailand), आई०सी०एन० के कंसल्टिंग एडिटर प्रोफेसर जे. एस. यादव ( Prof. J.S. Yadav), कंसल्टिंग एडिटर भानु प्रताप सिंह, थाईलैंड से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के कंसल्टिंग एडिटर वेरापन सुथीपथ (Varaporn Suthipeth), उत्तरी अमेरिका से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के निवासी डेविड बी (David B. Shea, USA), ओशियानिका से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा ऑस्ट्रेलिया के कोनरॉड पापारोवा (Conrad Paparowa, Australia), दक्षिण अमेरिका से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा ब्राज़ील के गेहस्सान ऐकी (Ghassan Aki (Brazil), यूरोप से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा यूक्रेन के युगेनी (Yiugeni, Ukrain), उत्तरी अमेरिका से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व (दूसरे) करने वाले तथा कनाडा के पीटर कमेरमेन (Pieter Kmerman, Canada/Netherland), अफ़्रीका से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा ज़ामबिया के मर्विन सिक-ओता (Marvin Sikota, Zambia), थाईलैंड से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के  सीनियर एसोसिएट एडिटर विनोद बेलानी (Vinod Belani, Thailand), मध्य एशिया से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा यू.ए.ई़ के जमाल अब्दुल्ला (Jamal Abdullah Al Shamsi, UAE), दक्षिण-पूर्व एशिया से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाली तथा वियतनाम की क्रिस्टीन टी (Christeen Thi, Vietnam), यूरोप से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व (दूसरे) करने वाले तथा यूनान के एफ्रोडाइट माकापोलो (Aphrodite Machopolou, Greece), दक्षिण-पूर्व एशिया से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व (दूसरे) करने वाले तथा इंडोनेशिया के मैक्स रॉबिंसन (Max Robbynson, Indonesia),दक्षिण-पूर्व एशिया से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाले मलेशिया के डॉ विन्सेंट तन ( Dr Vincent Tan, Malaysia), दक्षिण-पूर्व एशिया से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाली एसोसिएट एडिटर श्रीकुल. के ( Srikul.K, Thailand), इंडोनेशिया दक्षिण-पूर्व एशिया से आई०सी०एन० मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाली तथा लाओस के थाउ सिथी (Tho Sithi, Laos), यूरोपियन आई०सी०एन० मीडिया हाउस के सीनियर एसोसिएट एडिटर तथा जर्मनी से साईरस एत्मीनान (Cyrus Etminan, Germany), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के कंसल्टिंग एडिटर प्रोफेसर मसर्रत हसीब (Prof. Masarrat Haseeb, Ex. Principal Scientist-CSIR), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस की मनोनीत कंसल्टिंग एडिटर डॉ. नीलीमा गर्ग (Dr. Neelima Garg, Principal Scientist & Head ICAR-CISH), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के सीनियर कंसल्टिंग एडिटर डॉ. भोला नाथ मिश्रा (Dr. Bhola Nath Mishra, Convener of SJM), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के मैनेजिंग एडिटर डॉ. सुधांशु सिंह (Dr. Sudhanshu Singh), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के चीफ कंसल्टिंग एडिटर डॉ. उपशम गोयल (Dr. Upsham Goel), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर तरुण प्रकाश श्रीवास्तव (Tarun Prakash Srivastava), आई०सी०एन० मीडिया हाउस के  एडिटर-इन-चीफ डॉ शाह अयाज़ सिद्दीक़ी (Dr. Shah Ayaz Siddiqui, Editor-in-Chief, ICN Media Group), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एडिटर प्रोफेसर आर.के. यादव (Prof. R.K. Yadav, Dean at Lakhimpur Campus  Agriculture University of Kanpur), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के  एडिटर प्रोफेसर जसवंत सिंह (Prof. Jaswant Singh, Member-Antarctica & Arctic), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस की एडिटर बरनाली बोस (Barnali Bose), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एडिटर एम. एस. मज़ूमदार (M.S. Mazumdar), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एडिटर मुहम्मद ज़ैद (Mohammad Zaid), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एडिटर सी.पी़ सिंह (C.P. Singh), रशिया से आई०सी०एन० मीडिया हाउस की एग्जीक्यूटिव एडिटर लीडिया मलकीना (Lidiya Myalkina, Russia), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस की एग्जीक्यूटिव एडिटर डॉ. श्वेता (Dr. Shweta, India), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एग्जीक्यूटिव एडिटर डॉ शाह नवाज़ सिद्दीकी (Dr. Shah Nawaz Siddiqui), भारत से आई०सी०एन० मीडिया हाउस के एग्जीक्यूटिव एडिटर हार्दिक मुरारका (Hardik Murarka), स्टेट कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार (Dinesh Kumar), मुकेश बोरा-अध्यक्ष उत्तराखंड दुग्ध फेडरेशन, गणेश-अध्यक्ष साधना सहकारी समिति ओखल कांडा, पूजा दीवान, सीनियर एसोसिएट एडिटर, कौसर खान, एसोसिएट एडिटर, रंजन मिश्रा, एसोसिएट एडिटर, आदर्श कुमार श्रीवास्तव, एसोसिएट एडिटर, पार्वती डोगरा, अज़रा अंसारी, मधु डोगरा फोटो जर्नलिस्ट मेराज खान, मोहम्मद दानिश खान, तनवीर आलम, प्रधान राजेश कुमार, प्रधान  राकेश चंद्र, गिरीश चंद्र, माया आर्य, गणेश कथेलिया, मनोज कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, सुनील कुमार, जगदीश चंद्र, सोनी आर्य, इंद्र देवी, कमला देवी, आशा देवी, अन्नू देवी, सुनिता देवी आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts