मुंबई : “मुंबई ग्लोबल” और ‘नारी बाय सृष्टि’ द्वारा प्रस्तुत इंटरनेशनल क्वीन ब्यूटी पेजेंट एंड इंडियन इंटरनेशनल स्टार अवार्ड, 2021 का आयोजन आगामी 09 अप्रैल 2021 को दुबई में किया जायेगा। फ़ैशन, बॉलीवुड स्टार्स और सोशल आइकन्स से सजे इस रंगारंग ब्यूटी शो और अवार्ड नाइट हिल्टन ग्रुप द्वारा संचालित होटल डबल ट्री में किया जायेगा।
इंटरनेशनल क्वीन ब्यूटी पेजेंट एंड इंडियन इंटरनेशनल स्टार अवार्ड २०२१ के आयोजक और शो डॉयरेक्शन मुंबई ग्लोबल पत्र के प्रकाशक व संपादक राजकुमार तिवारी हैं जबकि सह संयोजिका दुबई स्थित ‘नारी बाय सृष्टि’ की निर्देशिका व फैशन डिज़ाइनर सृष्टि तिवारी हैं। तीन दिवसीय फैशन और ग्लैमर की शाम में पहले दो दिनों ७ और ८ अप्रैल को ग्रूमिंग व रैम्पवॉक का पूर्वाभ्यास किया जायेगा। इस अवार्ड नाईट और फ़ैशन शो के संचालक अमन वर्मा होंगे जबकि ब्यूटी कांटेस्ट की जूरी में सलमा आगा तथा डॉ० अजय सहाय के नाम प्रमुख हैं।
मुंबई ग्लोबल समूह द्वारा पिछले छे वर्षो से ब्यूटी पेजेंट और मुंबई ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड्स का सफल आयोजन मुंबई में किया जाता हैं मुंबई ग्लोबल अचीवर्स अवार्डस में व्यवसाय, सिनेमा, साहित्य, सामजिक सेवा साहित उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता हैं। मुंबई ग्लोबल अचीवर्स अवार्डस के पिछले संस्करण में अभिनेता जितेंद्र, विवेक ओबेराय, अनूप जलोटा, अहसान कुरैशी, राहुल रॉय, पृथ्वी, राखी सावंत, राजपाल यादव, सरोज खान, अली खान, मनोज जोशी, सबाब साबरी, आरती नागपाल, हिमानी शिवपुरी, अरूण बक्शी, डॉ अजय सहाय, हिना खान, पेंटल, के. के. गोस्वामी जैसे कई दिग्गज फ़िल्म अभिनेता और कलाकार उपस्थित रहे हैं
इस अवसर पर मुख्य आयोजक राजकुमार तिवारी ने कहाकि “ इंटरनेशनल क्वीन ब्यूटी पेजेंट एंड इंडियन इंटरनेशनल स्टार अवार्ड २०२१ को दुबई में आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाओं को इंटरनेशनल मंच उपलब्ध करवाना हैं। ब्यूटी पेलेजेंट के प्रतिभागी इस वैश्विक मंच पर फ़ैशन के ग्लोबल ट्रेंड को साझा करेंगे। दुबई एशिया के साथ ही वैश्विक ट्रेड का महत्वपूर्ण सेंटर हैं हमारे एसोसिएट, पाटर्नर, अचीवर्स, प्रतिभागी सबके लिए ग्लोबल नेटवर्किंग का महत्वपूर्ण मंच बनेगा। दुबई में टरनेशनल क्वीन ब्यूटी पेजेंट एंड इंडियन इंटरनेशनल स्टार अवार्ड २०२१ के आयोजन के लिए हम सब उत्साहित हैं।