गीत: तन्हाई तन्हाई कैसी ये तन्हाई …

केवल कुमार, एंटरटेनमेंट एडिटर-ICN   
“घर पर रहें – घर पर सुनें”
हर रोज़ नए गाने
गीत–  तन्हाई तन्हाई कैसी ये तन्हाई …
गायिका – मुक्ता चटर्जी (लखनऊ)
म्युज़िक अरेंजमेंट और रिकॉर्डिंग – हेम सिंह
संगीतकार – केवल कुमार
गीतकार – अशोक हमराही
👇
गायिका मुक्ता चटर्जी का नाम संगीत के क्षेत्र में काफ़ी जाना पहचाना है। उन्होंने जयपुर घराने के प्रख्यात संगीतकार अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन तथा लखनऊ के संगीतकार कैलाश श्रीवास्तव और गुलशन भारती जैसे गुरुओं से संगीत की शिक्षा प्राप्त की। आकाशवाणी और दूरदर्शन सहित देश के विभन्न राज्यों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वह भाग लेती रही हैं।वरिष्ठ और अनुभवी गायिका मुक्ता चटर्जी का गाया हुआ ये गीत सुनिए … Like करिए .… Share करिए …..और अपने विचार भी अवश्य लिखिए।
विशेष : समय कभी नहीं रुकता है। जब कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान सारा विश्व थमा हुआ सा प्रतीत हो रहा था, सृजन उस समय भी जारी था। जीवन हर चुनौती से बड़ा है और उसी लॉकडाउन काल में रचे व सृजित किये गये ये गीत हमारी हर संकट से जूझने व जीतने की संस्कृति के प्रतीक हैं।
 धन्यवाद 🙏
Attachments area
Preview YouTube video #GharParRahenGharParSunen #Song134 #MuktaChatterjee – Tanhai tanhai kaisi ye tanhai

Share and Enjoy !

Shares

Related posts