फ़िल्म सरोजिनी में मुझे भाग्य से मिली : अज्जु मिश्रा

अज्जु मिश्रा निर्माता सियाराम मिश्रा के साथ

जंघई इलाहाबाद का एक छोटा सा बाजार हैं इसी के चौक गाँव के अज्जू जल्द ही बॉलीवुड में अपनी पहली हिंदी फिल्म सरोजिनी से अपनी अभिनय दुनियाँ की शुरुआत कर रहे हैं। कुछ मॉडलिंग रैंप से शुरुआत करने वाले अज्जु के लिए शुरुआत आसान नही थी, एक शो के दौरान फिल्मकार धीरज मिश्रा से मुलाकात हुई ।

लॉक डाउन में ही अज्जु को पता चला की सरोजिनी की कास्टिंग शुरू हैं और उन्होंने अपना ऑडिशन बना कर भेजा और वो सरोजिनी फ़िल्म में एक रोल के लिए चुन लिए गए। फिलहाल अभी वो रोल कब बारे में ज्यादा नही बता सकते लॉक डाउन के बाद एक वर्कशाप के लिए उन्हें बुलाया जाएगा। धीरज मिश्रा का आभार जताते हुए कहा है की वो अक्सर नए लोगो को मौका देते हैं आशा हैं मैं भी उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतर पाऊँगा वैसे भी मैं यहाँ एक अच्छा अभिनेता बनने आया हुँ।

 

इस फ़िल्म को धीरज मिश्र और यशोमति देवी ने लिखा हैं। फ़िल्म सरोजिनी नायडू के जीवन पर आधारित हैं और फ़िल्म में रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया सरोजिनी नायडु की भूमिका में हैं और निर्देशक आकाश नायक हैं । फ़िल्म की शूटिंग इलाहाबाद और मुंबई में लॉक डाउन के बाद होगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts