गीत–बेटियां तो शान है बेटियां सम्मान है….

केवल कुमार, एंटरटेनमेंट एडिटर-ICN 

Beti bachao Beti Padhao

गीत –बेटियां तो शान है बेटियां सम्मान है…..
गायक – प्रभात नारायण दीक्षित (बाराबंकी)
संगीतकार – डी. नाथ &  प्रभात नारायण दीक्षित
गीतकार – प्रभात नारायण दीक्षित

प्रोडूसर- शिव कैलाश दीक्षित

👇

 

सुप्रसिद्ध गायक प्रभात नारायण दीक्षित संगीत निर्देशक और अध्यापक हैं। राज्य सरकार उत्तर प्रदेश द्वारा पुरस्कृत एक संगीत विद्यालय बहार सुगम संगीत प्रभाग के वह डायरेक्टर और संगीत अध्यापक हैं। वह पिछले 4 वर्षों से भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में ढोलक का प्रशिक्षण भी देते हैं। वर्ष 2012 में उनका लिखा हुआ मतदाता जागरूकता गीत चुनाव आयोग द्वारा चयनित किया गया था, जिसका विमोचन पद्मश्री मालिनी अवस्थी, चुनाव आयुक्त उमेश चन्द्र सिन्हा जी द्वारा किया गया। प्रभात नारायण दीक्षित बाराबंकी जिले में पिछले 20 वर्षों से अपनी संस्था द्वारा गायन, ढोलक, हारमोनियम व सिंथेसाइजर (कीबोर्ड) का प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनका ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर रचित गीत यूट्यूब पर काफी चर्चित रहा। उनकी संस्था के छात्र – छात्राएं वर्ष 2011 से लगातार देवा महोत्सव, महादेवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रथम प्रस्तुति करके कार्यक्रम का शुभारंभ करते चले आ रहे हैं। दो वर्षों से राम रामपुर महोत्सव में भी बहार सुगम संगीत प्रभाग के छात्र उद्घाटन से लेकर और भी कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति करते रहते हैं l

विशेष : समय कभी नहीं रुकता है। जब कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान सारा विश्व थमा हुआ सा प्रतीत हो रहा था, सृजन उस समय भी जारी था। जीवन हर चुनौती से बड़ा है और उसी लॉकडाउन काल में रचे व सृजित किये गये ये गीत हमारी हर संकट से जूझने व जीतने की संस्कृति के प्रतीक हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts