तपिश से मेरी वक़्फ़े कश्मकश हर तारे बिस्तर है

By: Suhail Kakorvi

ज़मीने ग़ालिब
तपिश से मेरी वक़्फ़े कश्मकश हर तारे बिस्तर है
मेरा सर रंजे बालीं है मेरा तन बारे बिस्तर है

मेरी ग़ज़ल
बहोत रंगीन है महका हुआ गुलज़ारे बिस्तर है
मेरे पहलू में जो है वो तजल्ली बारे बिस्तर है
Very colorful looks that garden like bedding
One who is in my embrace is light scattering
हमारी करवटें,और आंसुओं से उस को तर करना
हमें बर्दाश्त कर लेता है ये इसारे बिस्तर है
Make it wet change sides I in love desperation
Bedding yet tolerates me, its sacrifice in relation
मैं उसके घर गया देखा तो कमरा उसका खाली है
मेरे दिल में चुभा जाता है जो इज़हारे बिस्तर है
I went to her house and found her room empty
Pricked my heart the expressions of bedding solitary
वजूद अपना हुआ खुश ज़ाइक़ा ऐसी रिफ़ाक़त है
हमारे खानए दिल में वो शीरीं कारे बिस्तर है
My being is filled with the delicious taste in such company
As in the house of the heart lies in my bedding sweet acting sweety
सिला पाया जो उसकी याद में गुज़रीं मेरी रातें
नवेदे दीद वो खुशकुन सदाए तारे बिस्तर है
Rewarded for spending nights in the remembrance of Beauty
Music of wires of bedding has good news of beloved’s visibility
बुनेंगे इससे ख्वाबे वस्ल इत्मीनान कुछ होगा
ख़याले यार ही  तन्हाई में दिलदारे बिस्तर है
I will knit dreams of the union, which would pacify me
The contemplation of the beloved is companion lovely
मेरे घर का उजाला है तमन्नाओं की बेदारी
हसीं पैकर तो उसका हासिले दीदारे बिस्तर है
The light of my house and awakening of desires
The beautiful appearance is bedding’s sight’s delight which inspires
सुहैल आये हैं ख़ारों से गुज़र कर यां सुकूं लेने
मगर बिन यार के मेरी तड़प अब बारे बिस्तर है
I reached here to seek comfort passing through thorns pricking
But indescribable is my restlessness without getting on the nerves of bedding
——————
तजल्ली बारे=प्रकाशमय,इज़हारे=इसार=त्याग, स्पष्टता,वजूद=अस्तित्व,खुश ज़ाइक़ा =सुस्वाद,रिफ़ाक़त=संगत,खानए दिल=दिल का घर,शीरीं कारे बिस्तर=मीठे कृत करने वाला,नवेदे दीद वो खुशकुन सदाए तारे बिस्तर है=संगीत के आनंदित करने वाले बिस्तर के  तारों में प्रेयसी के दर्शन का सन्देश,, बेदारी=जागना ,हसीं पैकर= सुन्दर शरीर,हासिले दीदारे=दर्शन का सार ,बारे बिस्तर=बिस्तर पर भार

Share and Enjoy !

Shares

Related posts