सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी :क्यों व कैसे?

चन्द्रकान्त पाराशर  
रामपुर बुशहर(जिला शिमला ) 23 फरवरी 2020: भारत विकास परिषद रामपुर बुशहर शाखा (हिमाचल प्रदेश )के सौजन्य से संकल्प नामक सिविल सेवा परीक्षा हेतु प्रसिद्ध कोचिंग संस्था नई दिल्ली के तत्वावधान में स्थानीय श्रीठाकुर सत्यनारायण मन्दिर प्रांगण में सिविल सेवा परीक्षा हेतु +12/ स्नातक उतीर्ण वयस्कों  को प्रेरणा देने के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इच्छुक पात्र अभ्यार्थियों कोअपनी समझ को और अधिक विकसित करने के लिए,साथ ही व्यक्ति व समाज की सेवा करने के उद्देश्य से सिविल सेवा को अवश्य ही अपनाना चाहिये “-इन उदगारों को व्यक्त करते हुए श्री सुरेन्द्र घोंकरोकटॉ ,भारतीय प्रशासनिक सेवा(सेवानिवृत) ने संकल्प संस्था की उत्पत्ति व इसके कल्याणकारी उद्देश्यों  को उपस्थितआगन्तुक वयस्क छात्र छात्राओं , अभिभावकों  के समक्ष रखा, साथ ही  सिविल सेवक के तौर पर अपने समृद्ध अनुभवों को भी सांझा किया। जिज्ञासु छात्र समुदाय के अनेक प्रश्नों के व्यवहारिक उत्तर भी दिए गए। रामपुर व इसके आसपास ग्रामीण क्षेत्रों  से लगभग 40 छात्र-छात्राओं,वयस्को ने उत्साहपूर्वक इस प्रश्नोत्तरी सत्र में भाग लिया। श्री सुरेन्द्र जी ने इस परीक्षा की तैयारियों,प्रश्न-पत्रों के पैटर्न्स इत्यादि पर भी सन्तोषजनक उत्तर दिए गए ।इससे पूर्व मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रो0सत्यव्रत भारद्वाज अध्यक्ष भा0वि0परि0 हिमाचल पूर्व,  विनय शर्मा , राहुल शर्मा , पुनीत गुप्ता, राजीव सिंगला , चन्द्रकान्त  पाराशर की उपस्थिति में आ0भारत माता व श्री विवेकानन्द जी के चित्र के समक्ष पारम्परिक द्वीप प्रज्ज्वलन  कर  समारोह की शुरुआत की गई । प्रो0सत्यव्रत भारद्वाज  द्वारा स्वागत उदबोधन किया गया।इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त  जे अग्रवाल,संजय सूद,जितेंद्र मोकटा, दीपक बंसल व दिनेश अग्रवाल भी सादर उपस्थित थे ।अंत में शाखा प्रधान  पुनीत गुप्ता द्वारा धन्यबाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts