आईसीएन के मंच से महान शख्सियतो को श्रद्धांजलि

राणा अवधूत कुमार, ब्यूरो चीफ-ICN बिहार 
इंटरनेशनल अर्वाडस से सम्मानित हुए आईसीएन के कई वरिष्ठ संपादक व मीडियाकर्मी
विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले महान राष्ट्रभक्तों को पत्रकारों-संपादकों ने दी श्रद्धांजलि 
आईसीएन मीडिया द्वारा पांच जनवरी को लखनऊ में समारोह आयोजित कर मीडिया के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले और आईसीएन मीडिया के मंच से उल्लेखनीय कार्य करने वाले संपादकों और पत्रकारों को सम्मानित किया गयाआईसीएन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत लखनऊ के जस्टिस खेमकरन, चेयरमैन आई एच सिद्दिकी, प्रो. के वी नागराज, समूह संपादक विजय कुमार वर्मा आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि सहअर्वाड समारोह का उद्घाटन किया। रिटार्यड जस्टिस खेमकरन ने इस अवार्ड समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि देश के अन्य मीडिया समूहों से इतर आईसीएन विकास के मुद्दे को फोकस कर पत्रकारिता कर रही है। पत्रकारों व पत्रकारिता के साथ आईसीएन का यह प्रयास देश के लिए एक शुभ संकेत है।
आईसीएन ग्रुप के मुख्य संपादक डाॅ. शाह अयाज सिद्दिकी ने मीडिया के रूप में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे बदलाव के बीच आईसीएन के विकास पत्रकारिता के स्वरूप को रखा। सरकारी या गैर सरकारी सहयोग के बिना आईसीएन के वैश्विक प्रभाव व लोगों के जुङाव को बारीकी से रेखांकित किया। उन्होंने भविष्य में आईसीएन की कई योजनाओं व विकासात्मक पत्रकारिता को ले तैयारी को भी रखा। जिससे देश में मीडिया के एक नए रूप व प्रभाव से लोगों को लाभान्वित करने की बातें कही। आईसीएन ग्रुप के वरीय कार्यकारी संपादक तरूण प्रकाश श्रीवास्त ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि सकारात्मक व जिम्मेवार पत्रकारिता का निर्वाहन करते हुए आईसीएन ने विश्व के 140 देशों में अपनी पहुंच स्थापित की है। यह सम्मान अभी देश के किसी अन्य मीडिया ग्रुप को हासिल नहीं हुआ है।इस कार्यक्रम का आयोजन अन्य मीडिया समूहों से इतर हटकर देश की उन छह महान हस्तियों को समर्पित रहा। जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में देश की तरक्की में ना सिर्फ अहम योगदान दिया, बल्कि संविधान की मूल भावना का सम्मान करते हुए समाज के दलित, पिछले पायदान पर रहे वंचित समूह की समस्याओं को फोकस करते हुए कार्य किया।
आईसीएन का यह समारोह देश की इन छह वैश्विक व्यक्तित्व को समर्पित रहा। जिसमें पहला नाम गुरू रवींद्रनाथ टैगोर का था। हिन्दी-बांग्ला साहित्यकार के साथ टैगोर ने एक चित्रकार, कलाकार, नाटककार, रंग कर्मी, पत्रकार व कला के क्षेत्र में देश को सुशोभित किया था। उन्हें श्रद्धांजलि आईसीएन वर्ल्ड की संपादक बर्नाली बोस के अपने शब्दों में श्रद्धांजलि दी गयी। पेशे से शिक्षक व देश के दूसरे राष्ट्रपति रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन को आईसीएन मीडिया ग्रुप के मुख्य सलाहकार प्रो. केवी नागराज ने श्रद्धांजलि दी। एक शिक्षक होने के बावजूद राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण व राष्ट्रपति के रूप में डाॅ राधाकृष्णन की उपलब्धियों को प्रो. नागराज ने बङे सरल-सहज शब्दों में व्यक्त किया।
मिसाइलमैन के रूप में ख्यातिलब्ध पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि आईसीएन के विज्ञान व तकनीकी विभाग के संपादक प्रो. जसवंत सिंह ने दिया। डाॅ. कलाम की सादगी व राष्ट्रपति होने के बावजूद आमलोगों से मुलाकात में उनकी सहजताव लोगों से शिक्षा के प्रति आजीवन प्रेरित करने की उनकी क्षमता को प्रो. जसवंत सिंह ने उनकी उदारता व वैशिष्ट्य क्षमता को फोकस करते हुए विस्तार से रखा।आईसीएन ग्रुप के मुख्य संपादक डाॅ. शाह अयाज सिद्दिकी ने डाॅ. कलाम के साथ पूर्व में पत्राचार व राष्ट्रपति से हुई मुलाकात के कई अनुभव भी बताये। जो दर्शकों व श्रोताओं के लिए प्रेरणादायक रहा। सबसे अहम बात रही कि उपरोक्त तीनों यानि डाॅ रवींद्रनाथ टैगोर, डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाले भारतीय रहे हैं। जिन्हेें आईसीएन ने अपने मंच से श्रद्धांजलि देकर उनकी मर्यादा और प्रतिष्ठा में चार चांद लगा दिया। इसके लिए आईसीएन प्रबंधन की पूरी टीम साधुवाद की पात्र है।
आमलोगों के जीवन स्तर में सुधार व विकास के लिए समर्पित होकर किसानों व कृषि के विकास के लिए आजीवन कार्य करने वाले डाॅ. नाॅरमन बारलाॅग को श्रद्धांजलि आईसीएन इंटरनेशनल के संपादक राजीव कुमार सक्सेना ने दी। किसानों के हितों, उपज बढाने व लागत के साथ मुनाफा कमाने की नीतियों के लिए डाॅ. नाॅरमन वैश्विक स्तर पर काफी सुर्खियों में रहे थे। स्वास्थ्य व चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में डाॅ. विधान चंद्र राय को आईसीएन मीडिया की मुख्य सलाहकार संपादक डाॅ. उपश्म गोयल ने दी। डाॅ. राय चिकित्सा सेवा में सुधार और आमलोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के साथ ही चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के हित के लिए भी संघर्षरत रहे। आईएमए की स्थापना कर देश में चिकित्सकों को राष्ट्रीय मंच मुहैया कराने के साथ ही देश भर में निजी चिकित्सकों व अस्पतालों को शुरू कराने व संचालन का मार्ग प्रशस्त किया। समारोह में छठे व आखिरी जिस शख्सियत को श्रद्धांजलि दी गई वे हाॅकी के जादूगर महान खिलाङी मेजर ध्यानचंद रहे,मेजर ध्यानचंद को आईसीएन ग्रुप के स्पोर्टस संपादक डाॅ. विजय फ्रांसिस पीटर ने दिया। डाॅ. पीटर हाॅकी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाङी रह चुके हैं। मेजर ध्यानचंद ने उस दौर में भारत का परचम विश्व में लहराया था जब 1930 के दशक में तीन लगातार ओलंपिक में देश को स्वर्ण पदक दिलाया। उनके हाॅकी स्टिक में गई गेंद को निकालने में विपक्षी खिलाङियों को नाकों तले चना चबाने जैसा होता था।
समारोह के पहले सत्र में जहां छह महान हस्तियों को सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे सत्र में देश-समाज के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही मीडिया-पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कई वरिष्ठ संपादकों व पत्रकारों को आईसीएन इंटरनेशनल अवार्ड 2020 से इस मंच पर सम्मानित भी किया गया। सम्मानित हुए सभी विशिष्टजनों को आईसीएन की ट्राॅफी व प्रमाण पत्र ग्रुप के मुख्य सलाहकार प्रो. केवी नागराज व ग्रुप के चेयरमैन आईएच सिद्दिकी सहित अन्य वरिष्ठ लोगों ने अपने हाथों से प्रदान किया।
विशिष्टजनों में रिटायर्ड जस्टिस खेमकरन, आईसीएन मीडिया के चेयरमैन आईएच सिद्दिकी, मुख्य सलाहकार प्रो. केवी नागराज, वरिष्ठ संपादक राकेश लोहुमी, समूह संपादक विजय कुमार वर्मा को आईसीएन के वरिष्ठ संपादकों द्वारा शॉल एवं मोमेंटो सम्मान दिया किया गया।आईसीएन के सलाहकार रहे दिवंगत डाॅ. एमएन खान व फिल्म और संगीत की दुनिया में नाम कमाने वाले दिवंगत कलाकार टाॅम अल्टर को भी आईसीएन के मंच से सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान आईसीएन की टीम उनके परिवार वालों को उनके घरों में पहुंच कर प्रदान करेगी।इनके अलावे बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार रहे मार्क टली , कुलपति डाॅ. एमएल भट्ट, कुलपति डाॅ. सुशील सोलोमन, वरिष्ठ पत्रकार प्रो. प्रदीप कुमार माथुर, प्रो. श्रुति साडोलिकर काटकर, पूर्व कुलपति एवं प्रतिकुलपति प्रो. अख्तर हसीब, पूर्व कुलपति एवं प्रतिकुलपति प्रो. अनिल कुमार राय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति प्रो. अवध राम पूर्व कुलपति एवं सी इ ओ बायो टेक पार्क प्रो. प्रमोद टंडन, कुमार केशव मैनेजिंग डायरेक्टर लखनऊ मेट्रो , प्रो तापस कुमार कुंडू डायरेक्टर CSIR-CDRI लखनऊ , प्रो.आलोक धवन डायरेक्टर CSIR-IITR लखनऊ , प्रो. एस के बारीक डायरेक्टर CSIR-NBRI लखनऊ , डाॅ. अब्दुल समद एक्टिंग डायरेक्टर CSIR-CIMAP लखनऊ ,आईसीएन संपादक प्रो. जसवंत सिंह,अंटार्टिका एवं आर्कटिक मिशन , डाॅ. राकेश कपूर एक्स डायरेक्टर-SGPGIMS  , डाॅ. एके त्रिपाठी डायरेक्टर- DR RML & SGPGIMS, डाॅ. सुनील प्रधान SGPGIMS, डाॅ. आरके शर्मा, SGPGIMS MEDANTA,  डाॅ. आरएएस कुशवाहा KGMU, डाॅ. कौशर उस्मान KGMU , डाॅ. संदीप साहू SGPGIMS , डाॅ. राम भुजेल डायरेक्टर-AIET Thailand , प्रो. मशर्रत हसीब, डाॅ. नीलीमा गर्ग Head ICAR-CISH, डीन सह आईसीएन ग्रुुप के कार्यकारी संपादक आरके यादव, राजदीप कपूर, केवल कुमार , सुरेश ठाकुर, डाॅ. जगदीश गांधी CMS Group, आलोक कुमार सिंह DIG-NDRF-UP, डाॅ. कुमार राका Head-In-Charge-NIDM South Campus, डाॅ. भोलानाथ मिश्रा, डाॅ. रमा श्रीवास्तव IMA Lucknow President, डाॅ. एचके अग्रवाल Chairman-Nirvan, डाॅ. वैभव खन्ना Smile Train, डाॅ. पीके गुप्ता IMA Lucknow, डाॅ. जेडी रावत UP IMA, डाॅ अनूप अग्रवाल LNHA, डाॅ. प्रतिपाल सिंह, डाॅ. शमा लोहुमी, डाॅ. विवेक कुमार L, डाॅ. विक्रम आहुजा, डाॅ. अनुराग यादव डाॅ. मुजीबुर्रहमान, डाॅ. असफाक अहमद खान, डाॅ. शक्तिभूषण चंद्र, डाॅ. बसु, आईसीएन ग्रुप के वरीय कार्यकारी संपादक तरूण प्रकाश श्रीवास्तव, प्रबंध संपादक डाॅ. सुधांशु सिंह, मुख्य सलाहकार संपादक डाॅ. उपश्म गोयल, कार्यकारी संपादक मो. जैद, मुख्य संपादक डाॅ. शाह अयाज सिद्दिकी, संपादक बर्नाली बोस, संपादक राजीव कुमार सक्सेना, विदेश संपादक रेबेका ब्रींड्जा, संपादक एमएस मजूमदार, संपादक मोहम्मद अलीम, संपादक गौरवेंद्र प्रताप सिन्हा, उप संपादक सुशांत कुमार सिंह, संपादक सीपी सिंह, कार्यकारी संपादक लीडिया मायकीना, संपादक डाॅ. संजय कुमार अग्रवाल, संपादक डाॅ. मोहम्मद सलीम सिद्दिकी, वरिष्ठ एसोसिएट संपादक डाॅ. वरिजा सेठ, वरिष्ठ एसोसिएट संपादक डाॅ. शाजिया वकार सिद्दिकी, एसोसिएट संपादक डाॅ. प्रांजल अग्रवाल, एसोसिएट संपादक डाॅ. अमय त्रिपाठी, वरिष्ठ स्पोर्टस संपादक डाॅ. विजय फ्रांसिस पीटर, वरिष्ठ सहायक संपादक डाॅ. मीनाक्षी त्रिपाठी, साधना सिंह, नीरज टंडन, स्पोर्टस संपादक डाॅ. मोहम्मद सलमान मुर्तजा, सहायक संपादक डाॅ. असीम खान, सहायक संपादक डाॅ. आरिफ मोहम्मद, वरिष्ठ उप संपादक वाणी पंडित, वरीय सहायक संपादक डाॅ. श्वेता, वरीय सहायक संपादक डाॅ. मोहम्मद कामिल, सहायक संपादक हार्दिक मुरारका, सहायक संपादक डाॅ. रिपुदमन सिंह, सहायक संपादक शैलेंद्र कुमार सिंह, ब्यूरो प्रमुख बिहार राणा अवधूत कुमार, जम्मू- कश्मीर ब्यूरो चीफ साजिद युसूफ शाह, अखिल कुमार श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ-UP , क्लिंसा कूरियन ब्यूरो चीफ-Kerala ,डा. समयुग भौमिक ब्यूरो चीफ-West Bengal ,वत्सला भूसरी ब्यूरो चीफ-Delhi, सहायक ब्यूरो चीफ आकृति विज्ञा, मोहम्मद तौसीफ Deputy Bureau Chief -UP, मेहवाश फातिमा, डाॅ. अभिषेक कुमार पांडेय, इरम फातिमा, डाॅ. शाजिया इसरार,एसोसिएट संपादक, तेजेश्वर सिंह राणा,एसोसिएट संपादक, तेजस्वी लोहुमी, डाॅ. हेमंत कुमार, आंचल गुप्ता, किरण वर्मा, डाॅ. भावेश दवे, होशियार सिंह, गरिमा गौर, मोहम्मद सलीम खान, मोहम्मद उमर राजा, दुर्गेश कुमार सिंह, मोहम्मद जावेद सहित कई अन्य लोगों को आईसीएन के इस सम्मानित मंच से सम्मान दिया गया।कार्यक्रम के अंत में आईसीएन मीडिया के संपादक गौरवेंद्र प्रताप सिन्हा ने सभी अतिथियों व सम्मानित मीडिया कर्मी को धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts