छपरा में प्रथम अंतराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का आयोजन किया गया हैं जिसमे कुल 40 फिल्में दिखाई गयी। इस फ़िल्म महोत्सव में झरिया के लेखक और निर्देशक धीरज मिश्र को सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया हैं ।
सम्मान के बाद धीरज मिश्र ने कहा कि किसी भी जगह सम्मान पाना गर्व की बात होती हैं इससे और भी युवाओं को आगे आने की प्रेरणा मिलती हैं इस फ़िल्म महोत्सव के धीरज सलाहकार समिति के मुखिया भी थीं । अपनी फिल्म दीनदयाल एक युग पुरुष की रिलीज में व्यस्त होने के बावजूद वो यहाँ पहुँचे । इस महोत्सव में अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्र का विशेष सम्मान किया गया।