जर्मनी में निष्क्रिय किया गया द्वितीय विश्व युद्ध का बम

बर्लिन। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में द्वितीय विश्व युद्ध का एक बम निष्क्रिय किया गया और इस दौरान करीब 3,000 लोगों को उनके घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को पुलिस के हवाले से बताया कि शुक्रवार को बर्लिन के अलेक्जेंडरप्लाट्ज स्चयर के समीप 100 किलोग्राम (221 पाउंड) का एक अमेरिकी बम बरामद किया गया।स्थानीय मीडिया के अनुसार बम को निष्क्रिय करने के दौरान करीब 3,000 लोगों को अपने घरों से दूर जाना पड़ा। मीडिया ने बताया कि जिस स्थान पर बम बरामद हुआ वहां से करीब 300 मीटर दूर एक रेस्ट होम स्थित है। इस दौरान क्षेत्र में यातायात भी रोक दिया गया था। बम को निष्क्रिय करने का काम शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद शुरू हुआ। पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद एक बजकर 45 मिनट पर बम को निष्क्रिय करने का काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts