लंदन। दुनियाभर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर हो रहे जलवायु पर्रिवतन का सारा दोष अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन और रूस पर लगा दिया है। उन्होंने कहा कि इन देशों में ना तो अच्छी हवा है और ना ही पानी। ब्रिटेन दौरे के अंतिम दिन ट्रंप ने जोर देकर कहा कि अमेरिका सबसे साफ जलवायु है। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ब्रिटिश राजपरिवार के सदस्य प्रिंस चार्ल्स से मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल पर ये बातें कहीं। ट्रंप ने कहा कि भारत, चीन और रूस में ना तो हवा अच्छी है और ना पानी। प्रदूषण को लेकर भी समझ नहीं है। उनमें से किसी ने भी वातावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है। ट्रंप ने कहा, अगर आप चीन, भारत, रूस के कुछ शहरों में जाएंगे..वहां आप सांस नहीं ले पाएंगे, वो अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते। ट्रंप ने कहा, हम (ट्रंप, प्रिंस चार्ल्स) 15 मिनट की बातचीत करने वाले थे लेकिन मुलाकात डेढ़ घंटे तक चली। ज्यादातर समय वही बोलते रहे। वो जलवायु परिवर्तन में खासी रुचि रखते हैं। मैंने ये जरूर कहा कि सारे आंकड़े देखें तो अमेरिका सबसे स्वच्छ जलवायु वाले देशों में से एक है। यह बेहतर हो रहा है क्योंकि मैं इस बात से सहमत हूं कि हम सबसे अच्छा पानी, सबसे साफ पानी चाहते हैं।
Related posts
-
थैलेसीमिया दिवस पर विशेष: हीमोग्लोबिन निर्माण की प्रक्रिया के सही काम ना करने से होती है थैलीसीमिया की बीमारी
डॉ अनुरूद्ध वर्मा हर वर्ष 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है इसका दिवस... -
सेल्फी : मनोरंजन या मनोरोग ?
डॉ. संजय श्रीवास्तव क्या आप सभी जानते है की एक ख़ास सर्वेक्षण के अनुसार अवसाद के... -
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030...