मेट्रो और बसों में महिलाएं कर सकेंगी फ्री में सफर, 2-3 महीने में लागू होगी योजना

नई दिल्ली। हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) 2020 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए मेट्रो और बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की योजना पर काम कर रही है। केजरीवाल ने सोमवार को इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि 2 से 3 महीने में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं। महिलाओं की सुरक्षा के संबंध 2 बड़े फैसले लिए गए हैं। दिल्ली सरकार दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं को किराए से छुटकारा दिलाने के लिए नि:शुल्क यात्रा का फैसला किया है, इससे उन्हें सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। महिलाओं को फ्री यात्रा देने में डीएमआरसी को होने वाले नुकसान की भरपाई दिल्ली सरकार करेगी।दिल्ली में लोकसभा की सभी सात सीटों पर हार का सामना करने वाली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था एक दिन बाद एक बड़ी घोषणा होगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts