कनाडा से अवैध प्रवासियों को अमेरिका भेजने के आरोप में भारतीय गिरफ्तार

न्यूयार्क। कनाडा से अवैध प्रवासियों को कथित रूप से अमेरिका भेजने के आरोप में एक भारतीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।संघीय अभियोजक ग्रांट जैकिथ ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी के एक हैलीकॉप्टर की मदद से बॉर्डर पैट्रोल एजेंट द्वारा गिरफ्तार जावंत सिंह (30) पर न्यूयार्क के सिरेक्यूज की संघीय अदालत में 2,200 डॉलर लेकर दो अवैध प्रवासियों का परिवहन करने आ आरोप है।अदालती दस्तावेजों अनुसार, हैलीकॉप्टर ने कई लोगों को सैंट लॉरेंस नदी पार कर अमेरिका में आते और एक वाहन में प्रवेश करते हुए देखा। बॉर्डर एजेंट ने इसके बाद वाहन को रोक दिया और सिंह को गिरफ्तार कर लिया।फिलाडेल्फिया निवासी सिंह को संघीय मजिस्ट्रेट डेविड पीबल्स के सामने प्रस्तुत किया गया जिन्होंने उसे गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया।

Related posts