जाह्नवी कपूर की फिल्म के टाइटल को अब तक नहीं मिली रक्षा मंत्रालय से मंजूरी

जाह्नवी कपूर इस वक्त गुंजन सक्सेना की लाइफ पर बन रही बायॉपिक की शूटिंग में बिजी हैं। गुंजन भारत की पहली हेलिकॉप्टर पायलट रही हैं जिन्होंने करगिल वॉर में हिस्सा लिया था। फरवरी में इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू की गई थी।
जानकारी के अनुसार फिल्म का टाइटल करगिल गर्ल रखा गया है लेकिन अभी इसे रक्षा मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिली है। इसी वजह से इसे लेकर कोई औपचारिक ऐलान भी नहीं किया गया है। सूत्रों ने बताया कि फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा अंगद बेदी भी दिखाई देंगे जो उनके भाई के किरदार में होंगे। वहीं पिता की भूमिका में पंकज त्रिपाठी दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग लखनऊ के एयरफोर्स स्टेशन में होगी।बता दें कि, जाह्नवी की बॉलिवुड में यह दूसरी फिल्म है, वहीं यह पहली बार होगा जब वह बायॉपिक में काम कर रही हैं। कुछ समय पहले उनकी शूटिंग सेट से तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं।वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर विक्रम बत्रा की बायॉपिक को रक्षा मंत्रालय की हरी झंडी मिल गई है। यह फिल्म करगिल के शेर शाह टाइटल से रिलीज होगी। फिल्म की स्क्रिप्ट को भी मंजूरी मिल गई है। टीम अब शूटिंग शुरू कर सकती है। इस फिल्म के को-प्रड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म को रक्षा मंत्रायल से मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद जल्द ही चंडीगढ़ में शूटिंग शुरू की जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts