कोलंबो। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने श्रीलंका में तीन जिहादियों द्वारा किए गए आक्रमण की जिम्मेदारी ली है। आईएस का दावा है कि कल्मुनाई शहर में हुई गोलीबारी में 17 लोग मारे गए हैं, जबकि श्रीलंका प्रशासन ने 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, संगठन की आधिकारिक समाचार एजेंसी अल अमाक पर शनिवार को अरबी भाषा में जारी एक बयान में कहा गया कि कल्मुनाई में जहां सुरक्षा अभियान चलाया गया था, वहां 17 पुलिस अधिकारी मारे गए हैं।इसके साथ ही अमाक ने हमले में शामिल दो कथित आतंकवादियों की तस्वीर भी जारी की है। वहीं, श्रीलंका सुरक्षा बल ने शनिवार को भी कई जगह छापेमारी की और घटना में 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। श्रीलंकाई सेना की रिपोर्ट के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान छह बच्चे, तीन महिला, एक नागरिक और छह आतंकवादी मारे गए थे।अधिकारियों के अनुसार, अधिकांश मौतें छह आत्मघाती हमलावरों द्वारा खुद को विस्फोटक से उड़ाने की वजह से हुईं, जिसमें उनके परिवार के लोग ही मारे गए। पिछले सप्ताह रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के संबंध में करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को ईस्टर के दिन हुए विस्फोटों में 253 लोग मारे गए थे और 500 लोग घायल हुए थे।
Related posts
-
मशाल बनाम कुल्हाड़ी
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव , सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप आखिर एक समाज में पत्रकारिता की क्या भूमिका होनी... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट कार्ड... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान...