सलमान खान और कटरीना कैफ की शादी कराने पर अड़े फैंस

2018 में भी फैंस ने सोशल मीडिया पर सलमान और कटरीना की शादी की विश जाहिर की थी। अब देखना यह होगा कि फैंस की इस मांग पर खुद सलमान और कटरीना क्या कहेंगे।
एक वक्त था जब सलमान खान और कटरीना कैफ एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन बाद में कुछ मनमुटाव हो गया और वे अलग हो गए। हालांकि अलग होने के बाद भी सलमान और कटरीना कैफ के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों काफी क्लोज हैं और सलमान, कटरीना को अपने एक फैमिली मेंबर की ही तरह मानते हैं। ऑफ-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि फिल्मों में भी सलमान और कटरीना की जोड़ी, दोनों के बीच की मैजिकल केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है।हाल ही में फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज हुआ और इस फिल्म में भी सलमान और कैट की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया। इस केमिस्ट्री को देख फैंस इस कदर प्रभावित हो गए कि उन्होंने अरबाज खान से गुजारिश कर डाली कि वह अपने भाई सलमान की शादी कटरीना से करा दें। फैंस ने भारत का ट्रेलर देखने के बाद सलमान और कटरीना की शादी की जिद पकड़ ली और ट्विटर पर रिऐक्शन्स शेयर किए।अरबाज खान ने ट्विटर पर अपने चैट शो पिंच बाय अरबाज का एक लिंक शेयर किया और लिखा, पिछले साल इस सिलेब्रिटी को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। क्या आप बता सकते हैं कि वह कौन है? इसके जवाब में एक फैन ने लिखा, हम सभी जानते हैं कि वह हमारी भाभी कटरीना कैफ हैं। अरबाज भाई प्लीज सलमान और कटरीना की शादी करा दो।वैसे यह पहली बार नहीं है जब फैंस ने सलमान और कटरीना की शादी करवाने की इच्छा जाहिर की हो। पिछले साल यानी 2018 में भी फैंस ने सोशल मीडिया पर सलमान और कटरीना की शादी की विश जाहिर की थी। अब देखना यह होगा कि फैंस की इस मांग पर खुद सलमान और कटरीना क्या कहेंगे। बात करें उनकी फिल्म भारत की, तो इसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और यह 5 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में तबू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts