सप्ताह में छह दिन 12 घंटे करना होगा काम: जैक मा

पेइचिंग। एक तरफ जहां कई कंपनियां कर्मचारियों की क्षमता और रचनात्मकता बढ़ाने के लिए सप्ताह में 4 ही दिन और अपेक्षाकृत कम घंटे काम कराने पर विचार कर रही हैं तो इस बीच दुनिया के बड़े कारोबारियों में शामिल जैक मा ने ओवरटाइम वर्कल्चर की वकालत की है। चीन के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अलीबाबा के सीईओ ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि उन्हें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक और सप्ताह में छह दिन काम करना होगा।ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अलीबाबा की एक आतंरिक बैठक में जैक मा ने कहा कि उन्हें ऐसे लोगों की आवश्यकता नहीं है, जो 8 घंटे ही ऑफिस में बिताना चाहते हैं। अलीबाबा के आधिकारिक विबो अकाउंट पर यह जानकारी साझा की गई है। उन्होंने 996 वर्क कल्चर (सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक और सप्ताह में 6 दिन) की जोरदार वकालत की है।चीन के सबसे अमीर व्यक्ति ने कहा, 996 काम करने के योग्य होना एक बड़ा वरदान है। यदि आप अलीबाबा ग्रुप जॉइन करना चाहते हैं तो आपको एक दिन में 12 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना है।
जैक मा के इस बयान पर बहुत से लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विबो पोस्ट पर एक यूजर ने कॉमेंट किया, बकवास, यह भी नहीं बताया गया है कि कंपनी 996 शेड्यूल के लिए ओवरटाइम पेमेंट करती है या नहीं। मुझे उम्मीद है कि लोग कानून के मुताबिक चलेंगे ना कि अपने विचार से। एक अन्य ने कहा, बॉस लोग 996 जॉब करते हैं क्योंकि वे खुद के लिए और अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts