पिच ने हमें काफी हैरान किया:रिकी पॉन्टिंग

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट की हार के बाद पिच को कोसा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की धीमी पिच की उम्मीद नहीं थी और फिरोजशाह कोटला की इस पिच ने उन्हें काफी हैरान किया। मैच में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी (21 रन पर दो विकेट), भुवनेश्वर कुमार (27 रन पर दो विकेट) और सिद्धार्थ कौल (35 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने नौ गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की।पॉन्टिंग ने मैच के बाद स्वीकार किया कि विरोधी टीम के गेंदबाजों ने इस पिच पर काफी बेहतर गेंदबाजी की। हालांकि इस तरह की पिच को देखकर वह हैरान भी थे। पॉन्टिंग ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि इस पिच पर उन्होंने काफी समझदारी से गेंदबाजी की। यह कहना सही होगा कि इस विकेट ने हमें काफी हैरान किया। मैच से पहले मैदानकर्मियों से बात की थी तो उन्होंने उम्मीद जताई थी कि यह अब तक हुए तीन मैचों में सर्वश्रेष्ठ पिच होगी लेकिन गेंद नीची रह रही थी और स्पिन हो रही थी।पॉन्टिंग ने कहा, ‘इन हालात के लिए उनके (सनराइजर्स) पास काफी कुशल गेंदबाज हैं। मोहम्मद नबी ने पावर प्ले में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन किया। हमें पता है कि इस विकेट पर अच्छी शुरुआत की जरूरत है लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। इससे भी बदतर हुआ कि हमने काफी कैच छोड़ दिए। अगर हम कैच पकड़ लेते तो शायद चीजें अलग होतीं।पॉन्टिंग ने कहा कि उन्हें अपने खेल के कुछ विभागों में सुधार करना होगा और अपने घरेलू मैदान पर विरोधी टीमों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘हमें कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है। यह हमारा घरेलू मैदान है और हमें यहां अन्य टीमों से बेहतर खेलना होगा। लेकिन अब तक यहां तीन में से दो मैचों में विरोधी टीम ने हालात से हमारी तुलना में बेहतर सामंजस्य बैठाया है। निश्चित तौर पर हमें इसमें सुधार करना होगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts