क्राइस्टचर्च पीडि़तों के लिए राष्ट्रीय स्मृति कार्यक्रम का आयोजन करेगा न्यूजीलैंड

क्राइस्टचर्च । न्यू जीलैंड क्राइस्टचर्च मस्जिद नरसंहार के पीडि़तों और उनके परिवारों के लिए 29 मार्च को राष्ट्रीय स्मृति कार्यक्रम का आयोजन करेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को यह घोषणा की। यह स्मृति कार्यक्रम क्राइस्टचर्च में होगा। बता दें कि 2 सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया के एक श्वेत व्यक्ति ने 15 मार्च को शहर की दो मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ रहे 50 मुसलमानों को मौत के घाट उतार दिया था।
प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रीय स्मृति सेवा क्राइस्टचर्च निवासियों, न्यूजीलैंड वासियों और दुनियाभर के लोगों को एक साथ आकर आतंकवादी हमले के पीडि़तों को सम्मान देने का अवसर मुहैया कराती है। उन्होंने कहा, ‘अभूतपूर्व आतंकवादी हमले के बाद से लेकर अब तक हमारे देश में अत्यधिक शोक का माहौल और प्रेम की भावना है।
न्यू जीलैंड में जिस तरह देश ने इस घटना की निंदा करते हुए एकजुटता दिखाई है, उसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। न्यू जीलैंड की प्रधानमंत्री के व्यवहार और फैसले लेने के तरीके की भी काफी तारीफ हो रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts