गुरुग्राम । हरियाणा में गुरुग्राम के कादरपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 80वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने परेड का निरीक्षण किया। डोभाल ने कहा कि भारत पुलवामा हमले को नहीं भूलेंगा।
डोभाल ने कहा कि देश को मालूम है कि कब, क्या, कहा करना है। डोभाल ने कहा कि हमने पुलवामा हमले का बदला लिया मैं उन 40 जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। राष्ट्र इसको भूला नहीं है। अजित डोभाल ने कहा कि इस समस्या का निस्तारण करने के लिए समय क्या होगा, जगह कहां होगी, ये तय करने के लिए हमारा नेतृत्व सक्षम है। हम आतंकवाद का मुकाबला करेंगे। डोभाल ने कहा कि कितने गर्व की बात है इस फोर्स ने अस्सी साल पूरे कर लिए है।
उन्होंने कहा कि देश की एक मात्र फोर्स ऐसी है जो देश के 32 लाख वर्ग किलोमीटर की रक्षा करती है। देश का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां ये फोर्स मौजूद नहीं है। हम सबको सीआरपीएफ पर गर्व है। उन्होंने कहा कि अगर आपका मनोबल बढ़ता है तो देश का मनोबल बढ़ता है। पार्टीशन के वक्त जब पलायन हो रहा था तो हालात नियंत्रित करने में सीआरपीएफ ने अहम भूमिका निभाई। डोभाल ने कहा कि मैं भी 37 साल भारतीय पुलिस सेवा में था, लेकिन आपके बल की कुछ विशेषताएं हैं। किसी भी समस्या में भारत को जब आंतरिक सुरक्षा की समस्या का सामना करना पड़ा तो सीआरपीएफ सामने आया। सीआरपीएफ की जो क्रेडिबिलिटी है वो योग्यता, बहादुरी, देश-प्रेम में आती है। इसको बरकरार रखना उससे भी बड़ी बात है।