नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 7 राज्यो के लिए लिए 56 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। कांग्रेस की इस पांचवीं लिस्ट में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी को भी टिकट दिया गया है। अभिजीत को पश्चिम बंगाल के जंगीरपुर से टिकट दिया गया है। इसी के साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 132 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है।
कांग्रेस की इस पांचवी सूची में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, असम, ओडिशा और लक्षद्वीप के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
इस सूची में कुल 56 नाम हैं जिनमें तीन उत्तर प्रदेश, 11 बंगाल, एक लक्षद्वीप, सात तेलंगाना, छह ओडिशा, पांच असम और 23 नाम आंध्र प्रदेश के हैं।
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से डॉली शर्मा, बुलन्दशहर से बंशीलाल पहाडिय़ा और मेरठ से हरेंद्र अग्रवाल को टिकट दिया गया है। मेरठ से पहले ओमप्रकाश शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया था। पश्चिम बंगाल में बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी और रायगंज से दीपा दास मुंशी को उम्मीदवार बनाया गया है।
इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के लिए चार बार में कुल 81 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं। गा़जिय़ाबाद लोकसभा सीट से काँग्रेस ने पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉली शर्मा को दिया टिकट। डॉली शर्मा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज की बेटी हैं।