राष्ट्रपति ने जम्मू कश्मीर में सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण का आदेश जारी किया

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर में सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण का लाभ देने वाला आदेश शुक्रवार रात जारी कर दिया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यह आदेश जारी करने का निर्णय होने के बाद इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है। इसके साथ ही, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़ों को दस प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था जम्मू कश्मीर में भी लागू हो गई। अधिकारी ने कहा कि यह जम्मू कश्मीर के सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के युवाओं को राज्य सरकार की नौकरियों में आरक्षण का रास्ता साफ करेगा। देश के अन्य भागों में इस आरक्षण की व्यवस्था जनवरी 2019 में 103वें संविधान संशोधन के जरिये लागू हुई थी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment