जेट एयरवेज का गणतंत्र दिवस ऑफर, 50 प्रतिशत तक छूट की पेशकश

नयी दिल्ली। जेट एयरवेज ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सात दिन की सेल की घोषणा की है जिसके तहत किराये में 50 प्रतिशत तक छूट की पेशकश की गयी है। कंपनी ने आज बताया कि ऑफर के तहत 24 जनवरी से 30 जनवरी की मध्यरात्रि तक बुकिंग करायी जा सकेगी।इसके तहत अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर तत्काल यात्रा के लिए टिकट लिये जा सकते हैं जबकि घरेलू यात्रा के लिए प्रीमियम श्रेणी में 01 फरवरी या उसके बाद और इकोनॉमी श्रेणी में 08 फरवरी या उसके बाद की यात्रा की बुकिंग की जा सकेगी। घरेलू यात्रियों के लिए एक शर्त यह भी रखी गयी है कि वे प्रीमियम श्रेणी में आठ दिन और इकोनॉमी श्रेणी में 15 दिन बाद के ही टिकट बुक करा सकेंगे।यह ऑफर घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय दोनों गंतव्यों के लिए है। एक तरफ के टिकट या आने-जाने दोनों के टिकट पर यह मान्य होगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment