फिलीपींस में आये तूफान, भूस्खलन में मृतक संख्या 126 पहुंची

मनीला। फिलीपींस में शक्तिशाली तूफान के बाद भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है। एक सरकारी आपदा एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी।राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) ने बताया बिकोल, पूर्वी विसय, कैलाबरज़ोन और मिरमोपा क्षेत्रों में अभी भी 26 लोग लापता हैं। एनडीआरआरएमसी की रिपोर्ट के अनुसार भूस्खलन, बाढ़ और तूफान से प्रभावित लोगों की संख्या छह लाख 75 हजार 777 से भी अधिक पहुंच गयी है। अधिकतर लोगों की मौत तूफान के बाद भारी बारिश और भूस्खलन से हुई है। उनतीस दिसंबर 2018 को उष्णकटिबंधीय दबाब के कारण तूफान सक्रिय हुआ और कम दवाब वाले इलाकों में इसकी सक्रियता कम रही। इससे मध्य और उत्तरी फिलीपींस में भारी बारिश और भूस्खलन और बड़े पैमाने पर बाढ़ जारी रही। वर्ष 2018 में फिलीपींस में 21 बार मौसम में हुई गडबड़ी में यह सबसे घातक रही। सितंबर में फिलीपींस के मुख्य लुजोन द्वीप के उत्तरी छोर से एक सुपर टाइफून तूफान में 95 लोग मारे गए। फिलीपींस में हर वर्ष लगभग 20 टाइफून और तूफान आते हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment