सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी हालिया रिलीज फिल्म जीरो के सबसे चर्चित गाने मेरा नाम तूज् को कोरियोग्राफ करने वाले कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमा डिसूजा के बीच एक लंबा रिश्ता रहा है।
दरअसल, दो दशक पहले रेमो कभी शाहरुख के गानों में बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे, तो बीस साल बाद फिल्म ज़ीरो में उन्होंने शाहरुख को अपने इशारों पर नचाया। यह खुलासा खुद शाहरुख ने रेमो के डांस शो डांस प्लस 4 में किया। वह यहां कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ अपनी फिल्म ज़ीरो को प्रमोट करने पहुंचे थे।यहां शाहरुख ने एक पुरानी तस्वीर दिखाते हुए बताया, रेमो 21 साल पहले फिल्म परदेस के गाने जऱा तस्वीर से तू निकल के सामने आज्में मेरे साथ बैकग्राउंड डांसर थे। तब मैँ इनका नाम भी नहीं जानता था। तब कोई भी नहीं जानता था कि यह लड़का एक दिन इस मुकाम पर पहुंचेगा, जहां वह आज हैं। रेमो ने इतनी कामयाबी इसलिए पाई, क्योंकि उन्हें अपनी कला और पैशन पर भरोसा था। अगर आप कड़ी मेहनत करेंगे, तो आप भी उनकी तरह बन सकते हैं।यही नहीं, यहां शाहरुख ने रेमो के पीछे बैकग्राउंड डांसर के रूप में डांस करने की इच्छा जताई और डांस किया। वहीं फिल्म ज़ीरो के गाने इश्कबाज़ी में भी शाहरुख ने सलमान के अलावा रेमो के साथ भी डांस किया है।बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर अभी तक इस फिल्म ने 4 दिनों में 64.10 करोड़ रुपये के कमाई की। हालांकि रविवार से सोमवार की कमाई की तुलना करें तो इसमें करीब 50 पर्सेंट की गिरावट आई है।