ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने की अपने ही खिलाड़ी की हूटिंग, हेड ने जताई निराशा

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को यहां मिशेल मार्श की हूटिंग किए जाने पर निराशा जताई है। असल में दर्शकों को स्थानीय खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब पर वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के मार्श को तरजीह देना अच्छा नहीं लगा और इसलिए उन्होंने इस ऑलराउंडर को अपने निशाने पर रखा। मार्श जब गेंदबाजी के लिये आए तो दर्शकों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी थी। हेड ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह अच्छा था। हमने कोहली के साथ भी ऐसा होते हुए देखा लेकिन मिच के लिए ऐसा सुनना अच्छा नहीं लगा। उसने अपनी तरफ से पूरे प्रयास किए और बहुत अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि उसने मुश्किल परिस्थितियों में दबाव बनाया। मुझे नहीं लगता कि किसी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की आस्ट्रेलिया में हूटिंग की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि वह विक्टोरियाई खिलाड़ी के नहीं चुने जाने पर दर्शकों की भावनाओं को समझ सकते हैं। हेड ने कहा, मैं विक्टोरियाई दर्शकों की भावनाओं को समझता हूं। पीटर नहीं खेल पाया लेकिन इसके लिए मार्श को निशाना बनाना बहुत गलत था।ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, मार्श की हूटिंग के लिए दर्शकों को उकसाने के लिए फेसबुक पर एक पेज भी तैयार किया गया था। मार्श ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सबसे किफायती साबित हुए। उन्होंने 15 ओवरों में केवल 23 रन दिए। हेड ने हालांकि कहा कि मार्श दर्शकों के व्यवहार से प्रभावित नहीं हुए। उन्होंने कहा, वह इस तरह के शख्स हैं, जो इन चीजों से निबट लेते हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment