लखनऊ: लखनऊ के साहित्यिक रेस्टोरेंट फ्रेंडलीज़ में सुप्रसिद्ध कवियत्री प्रमिला भारती जी के सम्मान में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ।प्रतिष्ठा फिल्म्स एंड मीडिया के चेयरमैन एवं साहित्यकार तरुण प्रकाश ने उपस्थित साहित्यकारों का स्वागत करते हुये प्रतिष्ठा ग्रुप के मिशन एवं उपलब्धियों से परिचित कराया एवं संस्था के वाइस चेयरमैन श्री सत्येंद्र कुमार सिंह ने प्रतिष्ठा ग्रुप की सहयोगी संस्था ‘आर. एल. ई. मूवमेंट’ का संक्षप्ति परिचय दिया और बताया कि किस प्रकार समाज में लर्निंग को प्रोत्साहित करते हुये पाठकों द्वारा असीमित धन अर्जित किया जा सकता है।कार्यक्रम में लखनऊ एवं आस-पास के जाने-माने कवि एवं गजलकारों ने अपनी रचनायें प्रस्तुत कीं।इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार सुरेन्द्र विक्रम ने की और साहित्य के क्षेत्र में प्रतिष्ठा पब्लिशिंग हाउस द्वारा नित नए प्रयोग की सराहना की| साथ ही साथ आये हुए कवियों के साथ अपने पूर्व की स्मृतियों को साझा किया।जाने-माने हास्य व्यंग्यकार अखिल आनंद द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में प्रमिला भारती, देवकी नंदन शांत, लता श्रीवास्तव, हसन काज़मी, अमिताभ दीक्षित, अखिलेश श्रीवास्तव ‘चमन’, रियाज़ अहमद, अशोक पाण्डेय ‘अनहद’, मुइन खान, अनुपम श्रीवास्तव, तश्ना आज़मी, राजेन्द्र शुक्ल ‘राज’, संजीव बहादुर, उमा शंकर तिवारी, अमरेश कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं तरुण प्रकाश ने अपनी रचनाओं से सर्दी के मौसम में गर्माहट का कुछ इस तरह अनुभव कराया कि सभी श्रोतागण लगातार ५ घंटे मंत्रमुग्ध होकर इस कार्यक्रम का लुत्फ़ लेते रहे|
प्रतिष्ठा फिल्म्स एंड मीडिया, लखनऊ द्वारा फ्रेंडलीज़ रेस्टोलिट में काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन
