केदारनाथ की रिलीज के बाद सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के अभिनय की काफी तारीफ की जा रही है। फिल्म में सारा ने मुक्कू नाम की एक लड़की की भूमिका निभाई है।
सारा के अभिनय की तारीफ सैफ और करीना ने भी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना सारा की डेब्यू परफॉर्मेंस के लिए पार्टी की प्लानिंग कर रही हैं।करीना सारा की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस हैं। इस पार्टी में करीना सारा और सैफ के करीबी दोस्तों को बुलाएंगी। सारा और सैफ अली खान हाल ही में चैट शो कॉफी विद करन सीजन 6 में नजर आए थे। इस दौरान सारा ने करीना और सैफ की शादी के बारे में भी बात की। सारा ने बताया कि किस तरह उनकी मां ने उन्हें करीना और सैफ की शादी के लिए तैयार किया था। सारा ने बताया कि करीना से शादी से ठीक पहले सैफ ने पहली पत्नी अमृता सिंह को खत लिखकर भेजा था। फिल्म केदारनाथ में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म केदारनाथ में त्रासदी के बीच एक दो प्रेमियों की कहानी को दर्शाती है।