फेसबुक कार्यालय में बम विस्फोट की धमकी के बाद मचा हड़कंप

वाशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया के मेन्लो पार्क स्थित फेसबुक कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद कार्यालय को खाली करा लिया गया। पुलिस के हवाले से स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।एबीसी बे एरिया ब्रॉस्डकास्टर के अनुसार न्यूयॉर्क पुलिस विभाग को मेन्लो पार्क के 200 जेफरसन ड्राइव स्थित फेसबुक कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। बम धमाके की धमकी के मद्देनजऱ फेसबुक के मेनलो पार्क ऑफिस परिसर में एक इमारत को खाली कराया गया है। मंगलवार को शाम पांच बजे मिली इस धमकी के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। खबर के मुताबिक धमकी न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के क्राइम स्टॉपर्स यूनिट को दी गई जिसने वहां के स्थानीय अधिकारियों को एलर्ट भेजा और कार्रवाई शुरू कर दी गई। बम स्च्ॉड को मौके पर तैनात कर दिया गया है और लोगों को जेफरसन ड्राइव एरिया से दूर रहने को कहा गया है। बता दें कि जेफरसन ड्राइव पर फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम का कार्यालय भी है।

Related posts