राम मंदिर पर VHP की धर्मसभा, भैयाजी बोले देश रामराज्‍य चाहता है

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने के पहले अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए विधेयक पेश करने की मांग तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव नज़दीक आते-आते राम मंदिर का मुद्दा और ज़ोर पकड़ रहा है।धर्मसभा में आएसएस के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी भी शामिल हुए। उन्‍होंने अपने भाषण में कहा- ‘राम मंदिर निर्माण से ही भविष्‍य का राम राज्‍य तय होगा।अदालत को भी देश की भावनाएं समझनी चाहिए।देश राम राज्‍य चाहता है आरएसएस के भैय्याजी जोशी ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा।सत्ता में बैठे लोग और कोर्ट लोगों की भावनाओं का सम्मान करें। कानून के जरिए मंदिर बनाने में बाधाओं को दूर किया जाए।वीएचपी ने इस बाबत कहा है कि वह आश्वस्त है कि संसद के आगामी सत्र के दौरान विधेयक पेश किया जाएगा, जिससे अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त होगा।दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित विराट धर्मसभा की में बड़ी संख्या में साधू-संत जुटे।वीएचपी के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि अगर किसी स्थिति में संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक नहीं लाया गया तो अगली ‘धर्म संसद’ में आगे के कदम पर फैसला होगा।इसका आयोजन अगले साल 31 जनवरी और एक फरवरी को महाकुंभ के इतर इलाहाबाद में होगा।

Related posts