फ्रांस में 76000 प्रदर्शनकारी कर रहें है देशभर में प्रदर्शन

पेरिस। फ्रांस में मंहगाई, पेट्रोल-डीजल और करों को लेकर हो रहे राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों में पूरे देशभर से 76,000 प्रदर्शनकारी हिस्सा ले रहे हैं।स्थानीय मीडिया बीएफएमटीवी ब्राडकास्ट के अनुसार हिरासत में लिए गये प्रदर्शनकारियों का आंकडा 1000 तक पहुंच गया है और 720 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चैनल से इससे पहले फ्रांस के गृह मंत्रालय में विदेश सचिव लोरेंट नुनेज के हवाले से कहा था प्रदर्शनों में देशभर में 31,000 और पेरिस में 8,000 प्रदर्शनकारी हिस्सा ले रहे हैं। गौरतलब है कि फ्रांस में 17 नवंबर से ही प्रदर्शन हो रहे हैं।

Related posts