टीम इंडिया ने रचा इतिहास, एडिलेड टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराया

एडिलेड। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर इतिहास बना दिया है। भारत ने एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से मात दी है। बता दें कि दोनों देशों के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत पहले टेस्ट मैच में कभी नहीं जीत पाया है।भारत ने जनवरी 2008 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता है। 2008 में भारत ने पर्थ मे ऑस्ट्रेलिया को 72 रनों से हराया था।भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में घरेलू टीम 291 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ विराट कोहली ऐसे पहले एशियन कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक कैलैंडर ईयर में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच जीतने का कारनामा किया।विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम इंडिया पहली मेहमान टीम हैं, जिसने एक कैलेंडर ईयर में  इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच जीता है।.भारतीय टीम की जीत में उसके गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। बुमराह, शमी और अश्विन को 3-3 विकेट मिले वहीं ईशांत शर्मा को एक कामयाबी मिली।टीम इंडिया ने इस जीत में कई रिकॉर्ड तोड़ डाले।

Related posts

Leave a Comment